मेरा नाम सलोनी शिवा है। झारखंड की गलियों से निकलकर पटना विमेंस कॉलेज में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की, और अब मायानगरी की हलचलों को अपनी कलम से सजाने में लगी हूं। मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव, लेकिन फिल्मी दुनिया से रिश्ता तो बचपन से ही था! सितारों की लाइफ, मूवीज की अनसुनी बातें और ग्लैमर वर्ल्ड के अंदर की खबरें – ये सब पढ़ना, लिखना और बताना ही अब पैशन है। अब Chunky Bollywood के साथ बॉलीवुड की हर मसालेदार गॉसिप, एंटरटेनमेंट की दुनिया के मजेदार किस्से, ग्लैमर की अनसुनी बातें और फिल्मों के तड़केदार अपडेट्स आप तक पहुंचाने का काम जारी रहेगा