‘मैंने आर्यन खान को जेल में…’, इस एक्टर ने Aryan Khan को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- उनको सिगरेट…
Ajaz Khan On Aryan Khan: फेमस टीवी एक्टर एजाज खान अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह सलमान खान के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, एजाज खान का नाम ड्रग्स केस में भी आ चुका है, जिसके चलते उन्हें कुछ समय जेल में भी रहना पड़ा था। हाल ही में एजाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जेल की जि़ंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह ऑर्थर रोड जेल में थे, तब उन्होंने आर्यन खान और राज कुंद्रा की मदद की थी।
आर्यन खान की मदद
एजाज खान ने बताया कि जब वह जेल में थे, तो उस वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी वहां थे। वह 2021 में मुंबई-गोवा क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान पकड़े गए थे और इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एजाज ने कहा, “मैंने उनकी मदद की थी। मैंने उन्हें पानी और सिगरेट भी दी थी। जेल में किसी के लिए इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है? और हां, मैंने उन्हें गुंडों और माफिया से भी बचाया, क्योंकि उन्हें आम बैरक में रखा गया था। उस बैरक में 3000 कैदी थे, और उनकी जान को खतरा हो सकता था।”
राज कुंद्रा की मदद
इसके अलावा, एजाज खान ने राज कुंद्रा, जो पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए थे, उनकी भी मदद की बात की। एजाज ने बताया, “राज कुंद्रा मुझे हर रोज़ मैसेज करते थे, क्योंकि वह कड़ी निगरानी में थे। जब वह जेल आए, तब मैं पहले से ही वहां 7 महीने से था। उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की, बल्कि मैंने उनकी मदद की। मैंने उन्हें बिस्किट, सिगरेट और बिसलरी का पानी भी दिया था। जेल में ये चीज़ें इकट्ठा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। राज ने मुझे बिसलरी का पानी मांगा था, क्योंकि जेल में तो सामान्य पानी ही मिलता था, और वह डरते थे कि कहीं वह बीमार न पड़ जाएं।”
Read More : Dhanashree को इतने करोड़ की एलिमनी देने वाले हैं Yuzvendra Chahal, कोर्ट से रिलीज़ हुईं डिटेल्स!