Mamta Kulkarni संग रहा अफेयर, इस डायरेक्टर ने पत्नी को दिया धोखा, एक्ट्रेस संग होटल में पकड़ा गया था रंगे हाथ?
Tinu Verma On Extra Marital Affair With Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि 90 के दशक की वह फेमस हीरोइन मानी जाती है। हालांकि पिछले कुछ वक्त पहले वह अपने संन्यास लेने के चलते काफी चर्चा में आ गई थी। उन्होंने प्रयागराज में लगे महाकुंभ में संन्यास ले लिया था और लगातार वह इसके चलते चर्चा में रही थी।
लेकिन एक वक्त हुआ करता था जब ममता कुलकर्णी काफी विवादों में रही थी। उनका नाम कई सारे एक्टर्स के साथ में जोड़ा गया था। इसी लिंकअप की लिस्ट में एक नाम डायरेक्टर टीनू वर्मा का भी आता है। दरअसल खबरों की माने तो टीनू को उनकी पत्नी ने ममता के साथ में होटल रूम में रंगे हाथों पकड़ लिया था।
इसी के चलते ममता कुलकर्णी और टीनू वर्मा की खूब इंडस्ट्री में किरकिरी भी हुई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सालों बाद अब टीनू वर्मा ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई भी दी है। दरअसल इस अफवाह को उन्होंने पूरी तरीके से गलत बताया है।
फ़िल्मी मंत्रा के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान टीनू वर्मा ने बताया कि “हम सिर्फ एक बहुत अच्छे दोस्त थे। इससे ज्यादा हमारे बीच में कुछ भी नहीं था। बातें तो हमेशा चलती रहती हैं और जरूरी नहीं होता कि हर बात में सच्चाई हो” होटल में पकड़े जाने के इंसिडेंट पर डायरेक्टर ने कहा कि “तब पत्नी वीणा मेरे साथ में थी।”
टीनू वर्मा ने आगे बात करते हुए कहा कि “कमरे में मैं अकेला नहीं था और मेरे साथ में ममता के अलावा शो का असिस्टेंट भी था। हम सब बात कर रहे थे और इतने में मेरी पत्नी वीणा आ गई थी। तो उन्होंने मुझे कहा कि चलना नहीं है क्या रात हो गई है। तो मैंने उनको कहा कि हां मैं आता हूं और फिर वह भी वहीं पर बैठ गई थी।”
Read More: Aaradhya Bachchan ने ऐश्वर्या-अभिषेक संग ‘कजरा रे’ गाने पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
डायरेक्टर ने आगे कहा कि “अगर वह मुझे तब वहां पर रंगे हाथ पकड़ लेती तो आज मेरे साथ में क्यों होती।” टीनू वर्मा ने और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या बोल रहे हो आप, ये सब पूरी तरीके से झूठ है। बात का बतंगड़ बनाना तो बहुत आम हो चुका है और मुझे काम से मतलब है।”
अगर हम टीनू वर्मा के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने मां तुझे सलाम, शोला और शबनम के अलावा खुदा गवाह जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। हालांकि अगर ममता कुलकर्णी की बात करें तो आपको बता दें कि अब वह संन्यास ले चुकी हैं और किन्नर समाज की महामंडलेश्वर बन चुकी है।