9 साल में 79 बार रिजेक्शन हुआ Govinda का बेटा, तब जाकर Yashvardhan Ahuja को मिला ड्रीम रोल
Yashvardhan Ahuja Debut: गोविंदा को 90 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है और आपको बता दें कि पिछले दिनों वह काफी सुर्खियों में भी रहे। खबर आई कि पत्नी सुनीता आहूजा के साथ में उनका तलाक होने वाला है। हालांकि यह खबर पूरी तरीके से झूठी साबित हुई। लेकिन आज हम आपको गोविंदा या फिर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के नहीं बल्कि उनके बेटे यशवर्धन आहूजा के बारे में बताने वाले हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यशवर्धन आहूजा सालों से हीरो बनने की तैयारी में थे और अब उनका ड्रीम रोल उनको मिल चुका है। दरअसल खुद यशवर्धन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह 9 साल से ऑडिशन दे रहे थे और हर बार उन्हें रिजेक्ट किया गया। लेकिन अब फाइनली उनको देबू का मौका मिलने जा रहा है।
यशवर्धन आहूजा ने यह भी कहा कि पिता गोविंदा ने उनका फिल्मी करियर के लिए एक बहुत बड़ी सीख भी दे दी थी। टाइम्स इंटरनेट के साथ में बातचीत के दौरान यशवर्धन ने इस बात का खुद खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि “मेरे पिता ने ऑन स्क्रीन कभी भी गाली नहीं दी है। इसीलिए उन्होंने मुझे यही सलाह दी की फिल्मों में गाली-वाली नहीं देना है।”
यशवर्धन आहूजा ने आगे बात करते हुए बताया कि वह पिता की फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी देखा है कि किस तरीके से उनके पिता ने किसी रोल के लिए तैयारी की। यशवर्धन ने कहा कि “मेरे पिता को भी 100 बार ऑडिशन देने के बाद ब्रेक मिला था। मैं 79 बार ऑडिशन देकर रिजेक्ट हुआ हूं। 9 साल से इसी तैयारी में था।”
यशवर्धन ने आगे पिता को लेकर बात करते हुए कहा कि “उनका मानना है कि हर किसी का सफर अलग होता है। मैंने कभी भी उनको अपनी लाइन सीखते हुए नहीं देखा है। इसके बावजूद भी उनकी टाइमिंग बहुत सही होती है और उनकी याददाश्त भी बहुत अच्छी है। डांस और कॉमिक टाइमिंग में उनका कोई भी हार नहीं सकता है। उनसे मैं बहुत कुछ सीखा।”
Read More: कॉलेज की छत पर चोरी-छुपे पत्नी से मिलते थे Manoj Kumar, जानें एक्टर की लव स्टोरी
अगर हम यशवर्धन आहूजा के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि उनकी उम्र 28 साल की है। अब जल्दी ही वह डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर साईं राजेश की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म पर भी काम शुरू हो गया है।