Bollywood

Hrithik Roshan खुद करेंगे ‘कृष 4’ का डायरेक्शन, फिर लौटेगा ‘जादू’ , 2026 में फ्लोर पर आएगी फिल्म

Hrithik Roshan will direct Krrish 4 : बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन इस समय अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। एक ओर ‘वॉर 2’ की शूटिंग उनकी चोट के कारण रुकी हुई है, वहीं दूसरी ओर उनकी सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे भाग ‘कृष 4’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार ऋतिक सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि डायरेक्शन की कमान भी संभालने जा रहे हैं।

ऋतिक रोशन बनेंगे डायरेक्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कृष 4’ का डायरेक्शन ऋतिक रोशन खुद करेंगे। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन होंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऋतिक लंबे समय से डायरेक्टर बनने की इच्छा रखते थे, और अब उन्होंने अपनी ही फिल्म के साथ इस सफर की शुरुआत करने का फैसला किया है।

राकेश रोशन ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा –

“मैं ‘कृष 4’ के डायरेक्शन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं। उन्होंने शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के साथ जिया और सांस ली है। ऋतिक के पास कृष की जर्नी को आगे ले जाने का एक क्लियर विजन है। मुझे इस बात पर गर्व है कि अब वह इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की टोपी पहन रहे हैं।”

फिर लौटेगा ‘जादू’, स्क्रिप्ट भी हो चुकी है लॉक

‘कृष 4’ के प्री-प्रोडक्शन का काम बीते एक साल से चल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और मेकर्स इसे नए जमाने के हिसाब से ग्रैंड बनाने में जुटे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार ‘कृष 4’ में 22 साल बाद एलियन कैरेक्टर ‘जादू’ की वापसी होगी, जिसे दर्शकों ने ‘कोई मिल गया’ में खूब पसंद किया था।

आदित्य चोपड़ा का बड़ा रोल, क्यों छोड़ा डायरेक्शन राकेश रोशन ने?

इस बार फिल्म के निर्देशन से राकेश रोशन ने खुद को अलग कर लिया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह उनकी उम्र और डायरेक्शन से दूरी बताई जा रही है। कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास फिल्म बनाने के लिए फंडिंग की दिक्कत है। ऐसे में आदित्य चोपड़ा इस प्रोजेक्ट से जुड़े और उन्होंने ऋतिक रोशन को डायरेक्टर बनने के लिए प्रेरित किया।

Palak Tiwari Salman Khan
Salman Khan के साथ काम करने को लेकर बोली Palak Tiwari उनके साथ काम करने का मतलब….. कर दी हद पार

Read More: Hina Khan के रमज़ान में बोल्ड गाउन पहनने पर मचा बवाल, लोग बोले- शर्म नहीं आती…

2026 में फ्लोर पर आएगी फिल्म

‘कृष 4’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। 2013 में आई ‘कृष 3’ के बाद इस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। फिल्म 2026 में फ्लोर पर जाएगी और इसके बाद इसकी रिलीज डेट तय की जाएगी।अब देखना यह होगा कि ऋतिक रोशन की डायरेक्शन में बनी ‘कृष 4’ दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है और क्या यह भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म बन सकेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button