Sikandar Movie Review: रोमांस से लेकर एक्शन से भरपूर सलमान खान की ‘सिकंदर’, रश्मिका का नहीं चला जादू
Sikandar Movie Review : सलमान खान की सिकंदर आखिरकार रिलीज हो गई है और भाई के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं। फिल्म में एक्शन, इमोशन और वही सलमान वाला स्टाइल भर-भर के डाला गया है। लेकिन असली सवाल ये है कि फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा या फिर वही पुराना मसाला दोबारा परोसा गया है? चलिए, जानते हैं इस फिल्म का हाल।
कहानी में कुछ अलग है या वही पुराना फॉर्मूला?
फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपने परिवार और करीबी लोगों की हिफाज़त के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसमें प्यार, बदला और इमोशन्स सबकुछ है। लेकिन दिक्कत ये है कि कहानी कुछ ज्यादा ही प्रेडिक्टेबल लगती है। पहले भी कई बार ऐसी ही फिल्में देख चुके हैं, जहां हीरो को जस्टिफाई करने के लिए कुछ इमोशनल सीन्स डाल दिए जाते हैं और फिर धुआंधार एक्शन दिखाया जाता है। कुल मिलाकर, अगर आप कुछ हटके कहानी की उम्मीद कर रहे थे, तो थोड़ा निराशा हो सकती है।
सलमान का स्टाइल और परफॉर्मेंस कैसी है?
भाईजान की बात करें तो स्क्रीन पर उनका जलवा बरकरार है। उनका स्टाइल, एक्शन और डायलॉग डिलीवरी वही पुराना लेकिन पावरफुल है। हालांकि, ऐसा लगता है कि उन्होंने इस बार परफॉर्मेंस में ज्यादा कुछ नया करने की कोशिश नहीं की। रश्मिका मंदाना फिल्म में ताज़गी तो लाती हैं, लेकिन उनका रोल कुछ खास नहीं है। विलेन के किरदार में जगपति बाबू काफी दमदार लगे हैं और जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं, तो फिल्म थोड़ी दिलचस्प बन जाती है।
डायरेक्शन और एक्शन कितना दमदार है?
फिल्म का डायरेक्शन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है, जो एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक्शन सीन्स काफी शानदार शूट किए गए हैं, लेकिन कुछ स्टंट इतने ओवर-द-टॉप लगते हैं कि वो रियल नहीं लगते। सिनेमेटोग्राफी काफी अच्छी है और फिल्म विजुअली ग्रैंड लगती है, लेकिन स्क्रीनप्ले में कुछ जगहों पर ढीलापन लगता है जिससे फिल्म थोड़ी लंबी खिंच जाती है।
म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर कैसा है?
फिल्म के गाने औसत हैं। कोई ऐसा सॉन्ग नहीं है जो थिएटर से निकलने के बाद भी याद रह जाए। बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है और फिल्म की टोन को सूट करता है, लेकिन इसमें कुछ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया गया है।
Read More : Salman Khan की ‘सिकंदर’ ने मचाया धमाल, फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर उमड़ी भारी भीड़, कैसी मिल रहीं रिव्यू
देखें या छोड़ें?
अगर आप सलमान खान के फैन हैं और सिर्फ उनके स्टाइल, एक्शन और सीटी मार डायलॉग्स के लिए फिल्म देखने जाते हैं, तो सिकंदर आपको पसंद आ सकती है। फिल्म में मसाला एंटरटेनमेंट भरपूर है, लेकिन अगर आप कोई नई और दमदार कहानी की उम्मीद कर रहे हैं, तो शायद ये फिल्म आपके लिए ना हो। कुल मिलाकर, सिकंदर सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई फिल्म है, जिसे ज्यादा दिमाग लगाए बिना देखा जा सकता है।