लोगों को ‘सस्ती कॉपी’ लग रही है Salman Khan और Rashmika Mandanna की फिल्म ‘सिकंदर’, देखें ट्रेलर को कैसे मिले रिव्यू
Sikandar Trailer Social Media Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों को ट्रेलर बेहद पसंद आया, तो कुछ इसे पुरानी फिल्मों की कॉपी बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हंगामा
‘सिकंदर’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धमाल तो मचाया, लेकिन दर्शकों की राय बंटी हुई नजर आ रही है। ट्रेलर में सलमान खान के दमदार एक्शन, बड़े-बड़े डायलॉग्स और ग्रैंड विजुअल्स ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया, लेकिन कुछ लोगों को इसमें नई बात नजर नहीं आई।एक यूजर ने ट्रेलर की तुलना सलमान की ही 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ से कर दी। उसने ‘किक’ और ‘सिकंदर’ के पोस्टर्स शेयर कर लिखा, “सेम सेम लेकिन अलग!” वहीं, एक और यूजर ने ट्रेलर की आलोचना करते हुए कहा, “भाई, उनकी एक्टिंग तो देखो, उनकी लिप-सिंकिंग और डायलॉग डिलीवरी मेल ही नहीं खाती।” हालांकि, सलमान के फैंस इस बात से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने ट्रेलर को ब्लॉकबस्टर बताया।
फिल्म के एक्शन और स्वैग की हो रही तारीफ
जहां कुछ लोग ‘सिकंदर’ को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं सलमान खान के फैंस इसे Eid 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “ट्रेलर, टीजर से ज्यादा शानदार है। सलमान खान का स्वैग, एक्शन और लार्जर-देन-लाइफ प्रेजेंस इसे मास सिनेमा का बेस्ट एग्जांपल बना रहे हैं।”
Takkar mein koi nehi , picture abhi baki hai …
Bakrapur is in danger ⚡.#SikandarTraiIer #SalmanKhan pic.twitter.com/xhYGj0PkaW— 𝘽𝙃𝘼𝙄❤𝙅𝘼𝘼𝙉 𝙙𝙚𝙫𝙤𝙩𝙚𝙚 (@WELoveuBhaijaan) March 24, 2025
ईद पर धमाल मचाने की तैयारी
गौरतलब है कि सलमान खान ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि वह ईद 2025 पर ‘सिकंदर’ लेकर आएंगे। बीते साल वह ईद पर कोई फिल्म नहीं ला पाए थे, लेकिन इस बार ‘सिकंदर’ के साथ वे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी करने की तैयारी में हैं। फिल्म के कुछ गाने और टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, लेकिन अब ट्रेलर के आने के बाद इस फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ गई है।‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं ए.आर. मुरुगादॉस। फिल्म को लेकर विवाद और तारीफें, दोनों ही जारी हैं। अब देखना होगा कि 30 मार्च को यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
Read More : MC Stan ने महिलाओं को भेजे फ्लर्टी मैसेज? लीक हुए चैट्स से मचा हंगामा