बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर ने ब्रश बेचकर खड़ा किया करोड़ों का अंपायर, आज नेटवर्थ के मामले में उनके आगे शाहरुख-सलमान भी भरते हैं पानी
Ronniw Screwvala Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर देखने के लिए मिलता है कि काफी सारे सितारे ऐसे होते हैं जो अच्छा खासा काम भी करते हैं और पैसा भी कमाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इतने ज्यादा पॉपुलर नहीं होते। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी नेट वर्थ शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और आमिर खान से भी ज्यादा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फोर्ब्स 2025 बिलेनियर लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में दुनिया भर के सबसे अमीर लोगों का नाम शामिल होता है। इस बार इस लिस्ट में भारत के 205 लोग शामिल हैं और इसमें बॉलीवुड से जुड़ा नाम भी है।
हैरानी की बात तो यह है कि इस शख्स ने तीनों खान्स को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस में रॉनी स्क्रूवाला की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनकी नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर है। लेकिन अगर हम तीनों खान्स की नेटवर्थ को मिलते हैं तो 1.38 बिलियन डॉलर पहुंचती है।
रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ ने उनको बॉलीवुड में हर एक स्टार से अमीर बना दिया है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि सभी की कमाई मिलकर भी उनके जितनी कमाई नहीं हो रही है। शाहरुख खान की नेटवर्थ 770 मिलियन है यानी की 6585 करोड रुपए की संपत्ति है।
अगर हम सलमान खान की संपत्ति की बात करें तो आपको बता दें कि 390 मिलियन डॉलर यानी कि तकरीबन 3335 करोड रुपए की उनकी नेटवर्थ है। आमिर खान की नेटवर्थ 220 मिलियन डॉलर यानी कि तकरीबन 1900 करोड़ की है। अगर हम भारत की करेंसी के हिसाब से रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ की बात करें तो यह तकरीबन 1,28,29 करोड रुपए बैठेगी।
Read More: 9 साल में 79 बार रिजेक्शन हुआ Govinda का बेटा, तब जाकर Yashvardhan Ahuja को मिला ड्रीम रोल
इस हिसाब से रॉनी स्क्रूवाला अरबपति बन चुके हैं और उनके अलावा आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ 800 मिलियन डॉलर यानी कि तकरीबन 6842 करोड रुपए की है। रॉनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक टूथब्रश कंपनी से की थी। 1990 में उन्होंने UTV की शुरुआत की और 2017 में RSVP मूवी प्रोडक्शन हाउस खोल दिया। उन्होंने स्वदेश से लेकर जोधा अकबर जैसी बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।