कौन हैं ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार निभाने वाली Regina Cassandra? कभी सीक्रेट वेडिंग की उड़ी थी अफवाह
Who Is Jaat Actress Regina Cassandra: फ़िल्म ‘जाट’ इस समय थिएटर्स में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा दोनों ही साथ में नजर आए। लेकिन आपको बता दें कि उनके साथ में साउथ इंडियन सेंसेशन रेजिना कैसेंड्रा भी अहम किरदार में नजर आई हैं। इस फिल्म में 34 साल की रेजिना ने अपने से 14 साल बड़े रणदीप हुड्डा की बीवी का किरदार निभाया।
रेजिना कैसेंड्रा के काम की इस फिल्म में जमकर तारीफ भी हो रही है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि भारती राणा तुंगा के किरदार में वह एकदम परफेक्ट नजर आ रही है। तो चलिए आज हम आपको रेजिना कैसेंड्रा के बारे में कुछ अहम बातें बताने वाले हैं।
रेजिना कैसेंड्रा का जनमत तमिल फैमिली में हुआ और 9 साल की उम्र में ही वो किड्स चैनल स्प्लैश को एंकर करने लग गई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उन्होंने चेन्नई के कॉलेज से साइकोलॉजी में बैचलर भी किया हुआ है। बाद में उन्होंने साइंस में काउंसलिंग साइकोलॉजी की मास्टर डिग्री भी ली हुई है।
साल 2005 में रेजिना कैसेंड्रा ने Kanda Naal Mudhal से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने इस 20 साल के करियर में उन्होंने काफी सारी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी है।
View this post on Instagram
अगर हम रेजिना कैसेंड्रा के निजी जीवन की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने कई सारे लड़कों को डेट किया हुआ है और वह खुद को सीरियल डेटर भी कहती हैं। साल 2019 में उनको लेकर एक गॉसिप भी सुनने के लिए मिली थी कि उन्होंने साउथ एक्टर साई धरम तेज के साथ में सीक्रेट वेडिंग कर ली है। हालांकि यह सिर्फ अफवाह थी।
Read More: बेटी के पिछले ब्रेकअप से डरे पेरेंट्स ने कहा- “लिव इन में रहो!” इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा
रेजिना कैसेंड्रा और साईं का नाम कई बार साथ में जोड़ा जा चुका है और दोनों की डेटिंग की खबरें भी आती रहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस का नाम साउथ के एक्टर संदीप किशन के साथ में भी जुड़ चुका है। दोनों के गुपचुप शादी करने की खबर भी सामने आई थी और यह भी फेक साबित हुई।