कॉलेज की छत पर चोरी-छुपे पत्नी से मिलते थे Manoj Kumar, जानें एक्टर की लव स्टोरी
Manoj Kumar Shashi Goswami Love Story: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में आज निधन हो चुका है। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्टर ने तकरीबन 30 सालों तक इंडस्ट्री में काम किया और ज्यादातर उन्होंने देशभक्ति वाली फिल्में ही की है।
मनोज कुमार ने क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। ऐसी फिल्मों में काम करने के बाद में उनका भारत कुमार नाम दे दिया गया था। लेकिन आपको बता दें कि मनोज कुमार की जिंदगी काफी रोचक रही और उनका असली नाम हरिकृष्णा गोस्वामी था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिलीप कुमार का फैन होने की वजह से उन्होंने अपना नाम बदल दिया और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। मनोज कुमार की लव स्टोरी भी काफी बेहतरीन है। वह अपनी पत्नी शशि गोस्वामी से दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर मिले थे। जहां उन्हें पहले ही नजर में उनसे प्यार हो गया।
काफी समय तक मनोज कुमार ने अपनी पत्नी शशि को दूर से देखने के बाद इस बात को आगे बढ़ने का सोच लिया था। फिर दोनों की मुलाकात बार-बार होने लगी और बाद शादी तक पहुंच गई। मनोज कुमार के परिवार वाले तो इस रिश्ते से खुश थे। लेकिन आपको बता दें कि शशि गोस्वामी के भाई और उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।
एक इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि दोनों अपने कॉलेज की छत पर एक दूसरे से में मटका किया करते थे। कहां पर उन्हें कोई देख भी नहीं पता था और फिर कुछ वक्त के बाद में उनकी शादी हो गई थी। शादी के बाद साल 1961 में बेटे कुणाल गोस्वामी का जन्म हुआ।
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और यहां पर उनकी बात नहीं बन पाई। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्में दी। साल 1983 में किशोर कुमार के गाने ‘नीले नीले अंबर पर’ में जो इंसान गाते हुए नजर आता है वह कुणाल ही है। भले ही उनका गाना सुपरहिट साबित हुआ हो लेकिन इस बात का उनके फिल्मी करियर पर कोई भी असर देखने को नहीं मिला।
कुणाल गोस्वामी ने काफी फिल्मों में काम किया और जब सक्सेसफुल नहीं हो पाए तो दिल्ली में खुद का बिजनेस शुरू कर लिया। बताते चलें कि उनका कैटरिंग का बिजनेस है और इसके जरिए वह करोड़ों की कमाई करते हैं। शुक्रवार को कुणाल ने अपने पिता के निधन की खबर दी। उन्होंने शोक जाहिर करते हुए कहा कि “मेरे पिता मनोज कुमार जी का आज सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में देहांत हो गया है।”
कुणाल गोस्वामी ने इस खबर को बताते हुए यह भी कहा कि “वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और बड़ी शिद्दत से उन्होंने हर चीज का मुकाबला भी किया। लेकिन भगवान की कृपा है कि वह अब चैन से इस दुनिया से चले गए हैं और कल सुबह उनका अंतिम संस्कार भी होगा।”