Television

15 साल की शादी में इस टीवी एक्ट्रेस को पति से मिला धोखा, बोलीं- मैं तो आज भी चाहती हूं कि…

Barhka Bisht Breaks Silence On Husband’s Betrayal : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रही हैं। उन्होंने 2008 में अपने पहले पति से तलाक लिया और फिर करीब 15 साल बाद, इंद्रनील सेनगुप्ता से भी उनका रिश्ता टूट गया। अब, तलाक के 4 साल बाद, बरखा ने अपने एक्स हसबैंड इंद्रनील से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है।

इंद्रनील ने दिया धोखा, बरखा का बयान

बरखा ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि शादी के दौरान इंद्रनील ने उन्हें धोखा दिया था। वह कहती हैं, “शादी के बाद, मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि आखिर कब और कहां हमने यह गलती की? इंद्रनील ने इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया और इसके पीछे की वजह सिर्फ वही जानता है। अगर मुझे यह फैसला लेने का मौका मिलता तो हमारी शादी आज भी चल रही होती। हमारी शादी बहुत अच्छी चल रही थी, और मैं आज भी यह सोचती हूं कि अगर मैं कुछ चीजों में थोड़ा कम होती, तो शायद सब कुछ ठीक हो सकता था।”

 

Maera Mishra
शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर पहुंची एक्ट्रेस, पति ने लुटाया प्यार, देखें रोमांटिक फोटोज
View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha Bisht (@barkhasengupta)

धोखा देना एक च्वॉइस, रिश्ते को बचाने का कोई पछतावा नहीं

बरखा ने आगे कहा कि धोखा देना एक विकल्प है, लेकिन उसके बाद हम क्या करते हैं, यह हमारे हाथ में होता है। उन्होंने यह भी बताया कि तलाक के बाद उन्हें इस रिश्ते को बचाने के लिए किए गए प्रयासों का कोई अफसोस नहीं है, हालांकि लोग उन्हें आलोचना करते रहे।

Pooja Banerjee
दूसरी प्रेगनेंसी में मुंबई से दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस, बताया कब करेंगी पर्दे पर वापसी?

Read More : वायरल गर्ल मोनालिसा को एक्ट्रेस बनाने का दावा करने वाले डायरेक्टर Sanoj Mishra को लगी हथकड़ी, जानें पूरा मामला

इंद्रनील के नए रिश्ते पर बरखा की प्रतिक्रिया

एक्ट्रेस ने इंद्रनील के बारे में भी बात की, जो पिछले कुछ समय से एक बंगाली एक्ट्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। इस पर बरखा ने कहा, “इंद्रनील ने अपना फैसला ले लिया है और हो सकता है कि अब वह चीजों को साफ करे। वह जो कुछ भी कर रहा है, उसे वह खुद जस्टिफाई करने की कोशिश करेगा।”बरखा का यह खुलासा उनके फैंस और मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button