Television

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स का हुआ शानदार रियूनियन, Goa में बग्गा के साथ दिखी सारा

Bigg Boss 18 Contestants Reunion: बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का रियूनियन हमेशा से ही दर्शकों के बीच काफी चर्चित रहता है। फैंस हर बार उत्सुक रहते हैं कि उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स आखिर कब एक-दूसरे से मिलेंगे और क्या उनके रिश्ते पहले जैसे ही मजबूत बने रहते हैं। हाल ही में, बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स ने गोवा में एक शानदार रियूनियन मनाया, जिसका कारण था सारा आरफीन खान और उनके पति आरफीन खान की वेडिंग एनिवर्सरी।

वायरल हो रहे हैं रियूनियन के वीडियोज और तस्वीरें

सारा और आरफीन खान की वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर बिग बॉस के कुछ लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स गोवा में एकत्र हुए थे। इस दौरान तजिंदर सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, नायरा बनर्जी और एडिन रोज ने मिलकर इस जश्न का हिस्सा बने। सोशल मीडिया पर इन कंटेस्टेंट्स के रियूनियन के वीडियोज और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे एक साथ ग्रुप सेल्फी ले रहे हैं। इसके अलावा, सारा और आरफीन ने इस मौके पर शानदार पार्टी का आयोजन भी किया था, जिसमें सभी ने जमकर मस्ती की।

 

Smriti Irani
‘तुलसी’ बनकर फिर वापस लौटेंगी Smriti Irani, खुद दिया जवाब
View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कौन थे रियूनियन से बाहर?

हालांकि, इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी थे जो इस खास रियूनियन का हिस्सा नहीं बन पाए। बिग बॉस 18 के विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, मुस्कान बामने, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग इस पार्टी में नजर नहीं आए। लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद ऐसा कोई गिला-शिकवा नहीं था और बाकी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से मिल रहे थे या फिर कॉल पर संपर्क में थे।

Monalisa
डीपनेक ब्लाउज और बांधनी साड़ी पहने भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ढ़ाया कहर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

पार्टी के बाद के रियूनियंस

यह रियूनियन पहला नहीं था, इससे पहले भी नायरा बनर्जी के साथ ईशा सिंह और एलिस कौशिक का रियूनियन हुआ था। इसके अलावा, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर ने भी पार्टी की थी। बिग बॉस खत्म होने के बाद विवियन डीसेना की पत्नी ने भी उनके लिए एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें करणवीर के ग्रुप के अलावा बाकी सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे।

Read More : https://chunkybollywood.in/trends/armaan-malik-to-become-a-father-again-this-youtubers-wife-is-going-to-be-a-mother-3019.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button