Television

जब Chahatt Khanna संग बीच सड़क पर लड़को ने की थी छेड़छाड़, बोलीं- उन्होंने मुझे मारा तो कोई बचाने नहीं….

Chahatt Khanna Horrified Incident: चाहत खन्ना टीवी इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि वैसे तो उन्होंने अपने करियर में काफी बेहतरीन शोज में काम किया है। लेकिन आपको बता दें कि उनको बड़े अच्छे लगते हैं और कबूल है सीरियल से घर-घर में एक खास पहचान मिली है। उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहती है।

लेकिन अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना ने सालों पहले अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि तकरीबन 10 या 11 साल पहले एक बाइक पर सवार दो लोग उनके साथ में छेड़छाड़ करने लगे थे। इस दौरान उन्होंने उनकी सड़क पर ही पिटाई कर डाली थी।

Hauterrfly के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान चाहत खन्ना ने कहा कि एक बार वह अपनी दो बहनों के साथ में कार में कहीं जा रही थी। तभी अचानक से बाइक पर सवार दो लोग अचानक से उनके पास आते हैं और उनके साथ में छेड़छाड़ करने लग जाते हैं। उनके ऊपर गंदे गंदे कमेंट पास करने लग जाते हैं।

 

Smriti Irani
‘तुलसी’ बनकर फिर वापस लौटेंगी Smriti Irani, खुद दिया जवाब
View this post on Instagram

 

A post shared by Chahatt khanna (@chahattkhanna)

चाहत ने बात करते हुए कहा कि “फिर वह हमारे साथ में चलने लग जाते हैं और रास्ता काट रहे थे हमारा बार-बार। फिर मैंने कहा कि यार यह बहुत हो गया। बाद में मैंने अपनी गाड़ी उनकी बाइक के आगे रोक दी और मैं बाहर निकाल कर उनकी पिटाई करने लगी। उन्होंने भी मुझे बहुत मारा था और कोई बचाने भी नहीं आया था। यह सब 10 से 11 साल पहले हुआ था।”

Monalisa
डीपनेक ब्लाउज और बांधनी साड़ी पहने भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ढ़ाया कहर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

Read More: दो तलाक के बाद इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, इंडस्ट्री में बुरा-बुरा कहते हैं लोग, बोली- मेरे मुंह पर वो मुझे…

चाहत खन्ना ने बताया था कि “उस वक्त जो झगड़ा हुआ था वह बिल्कुल WWE जैसा था। मैंने उनको बहुत मारा था। एक का तो डांट भी तोड़ दिया था मैंने अपना मुक्का मार कर।” अगर हम एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करते हैं तो आपको बता दें कि वह 2 साल से तकरीबन स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। आखरी बार उनको साल 2023 में फिल्म ‘यात्रीज’ में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button