Television

दो तलाक के बाद इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, इंडस्ट्री में बुरा-बुरा कहते हैं लोग, बोली- मेरे मुंह पर वो मुझे…

Chahatt Khanna: चाहत खन्ना टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। लेकिन वह इस समय अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनकी दो शादियां टूट चुकी है और दो बेटियों की वह मां भी हैं।

चाहत खन्ना ने यह दावा किया है कि दो बार तलाक होने के बाद में उनके करियर पर काफी असर पड़ा है। इंडस्ट्री के काफी सारे ऐसे भी लोग हैं जो उनके साथ में काम करना नहीं चाहते हैं। Hauterrfly के साथ इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना ने कहा कि “इंडस्ट्री में तलाक को लेकर एक धारणा है और कई सारे लोग मेरे साथ में काम करना नहीं चाहते हैं।”

चाहत खन्ना ने आगे कहा कि “वो यही कहते हैं कि आपका नाम खराब वजह से सुर्खियों में आ गया है और काफी सारे लोग तो आपसे जुड़ना भी नहीं चाहते। आपकी मीडिया में इतने सारे अफेयर्स हैं। लोगों को आपके साथ में काम नहीं करना है। ए लिस्टर प्रोडक्शन हाउस भी आपके साथ काम नहीं करेंगे।”

चाहत खन्ना आगे बात करते हुए कहती है कि “ऐसा होता है और मेरे मुंह पर लोग ऐसी बातें कह देते हैं। कास्टिंग कोऑर्डिनेटर तो ऐसा नहीं कहता लेकिन मैनेजर लेवल के लोग ऐसी बातें करते हैं। वह कहते हैं कि प्रेस, मीडिया में आपको लेकर यह सब बातें हो रही है तो काम नहीं कर पाएंगे।”

Avinash Mishra Slama Pakistani Actress Mahira Khan
‘अब भारत में काम मांगने मत आना’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया शर्मनाक, भड़के Avinash Mishra

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chahatt khanna (@chahattkhanna)

Jasmin Bhasin On Casting Couch
जब डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस से मांगा फेवर, फ़िल्म से रातों-रात किया बाहर, बोलीं- मैं 8 दिन तक…

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चाहत करना जब सिर्फ 16 साल की थी तो वह बिजनेसमैन भरत नरसिंहघानी से मिली थी। 6 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और 2006 में शादी कर ली। लेकिन एक्ट्रेस की यह शादी सिर्फ 4 महीने चली। उन्होंने अपने पहले पति और उनके परिवार पर फिजिकल और इमोशनली एब्यूज करने के आरोप लगाए थे।

Read More: कौन हैं ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार निभाने वाली Regina Cassandra? कभी सीक्रेट वेडिंग की उड़ी थी अफवाह

लेकिन आपको बता दें कि यह बाद में साल 2013 में चाहत खन्ना ने फरहान मिर्जा के साथ में शादी रचाई। हालांकि उनकी यह शादी भी 5 साल के अंदर ही टूट गई थी। चाहत खन्ना ने अपने दूसरे पति फरहान मिर्जा पर यौन और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button