41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने पर घबराई Gauahar Khan, बोलीं- 8 महीने तक मैंने…
गौहर खान 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली है और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उनको पहले प्रेगनेंसी की तरह ही घबराहट हो रही है।
Gauhar Khan: गौहर खान की उम्र 41 साल की है और आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है। जल्दी ही अभिनेत्री दूसरी बार मां बनने वाली है और इसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है। हाल ही में एक फैशन शो के दौरान प्रेग्नेंट गौहर खान ने रैंप वॉक किया और अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब हाल ही में गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर बात भी की है और जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी सेकंड प्रेगनेंसी भी पहली प्रेग्नेंसी की तरह है? तो उन्होंने जवाब में कहा कि “नहीं, यह बहुत ज्यादा अलग है। हर एक प्रेगनेंसी काफी अलग होती है। लेकिन हां मैं दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर उतनी ही नर्वस हूं जितनी पहली में थी।”
गौहर खान आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे आज भी ऐसा लग रहा है कि क्या मैं सब ठीक से कर पाऊंगी। मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं पहली बार इस चीज को महसूस कर रही हूं। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं और बहुत ज्यादा खुश भी हूं। मैं इस तरीके की फीलिंग को एक बार फिर से एक्सपीरियंस कर रही हूं।”
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि “अगर मुझे शांति महसूस करनी होती है तो मैं अपने पति जैद को कॉल कर देता हूं। वही मेरे सबसे बड़े सपोर्टर है।” जब गौहर खान से सवाल किया गया कि क्या मदरहुड जर्नी के बाद में उनमें कुछ बदलाव आए हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि मां बनने के बाद में उनमें बहुत ज्यादा सब्र और धैर्य आ गया है।
गौहर खान ने यह भी बताया कि “उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की शुरुआत में 4 महीने तक एक्शन सीन की शूटिंग की थी। सेकंड प्रेगनेंसी में भी वह काम को जारी रखेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि पहले प्रेगनेंसी की तरह ही मैं इस बार भी तीसरे महीने तक कुछ एक्शन सीन करूंगी। प्रेगनेंसी में जब तक मैं काम कर पाऊंगी तब तक करूंगी। मेरी प्रेगनेंसी में भी मैंने आठवें महीने तक काम किया था।”