Television

बच्चे के लिए पति ने किया मना, एक्ट्रेस को मज़बूरन करवाने पड़े एग्स फ्रीज, काफ़ी दर्द झेलने के बाद ये हसीना बनी एक्ट्रेस

माही विज ने खुलासा किया कि उनके पति जय भानुशाली बच्चे के लिए तैयार नहीं थे और इसी के चलते उन्होंने एग्स फ्रीज करवाए थे।

Mahhi Vij On Her Pregnancy: माही विज टेलीविजन की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह मां बनने के लिए पहले से ही पूरी तरीके से तैयार थी। इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 32 साल की उम्र में IVF ट्रीटमेंट भी लिया था। लेकिन तब उनके पति और एक्टर जय भानुशाली बच्चा नहीं चाहते थे।

इसी के चलते माही विज को अपने एग्स फ्रीज करवाने पड़ गए थे और बाद में जब कंसीव करने की बात आई तो लाख कोशिशें के बावजूद उनका IVF काम नहीं किया। देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में माही विज ने बात करते हुए बताया कि “मैं बिल्कुल ऐसी हूं कि अगर नहीं हो रहा है तो चैप्टर क्लोज कर दो और आगे बढ़ जाओ।”

माही विज ने आगे कहा कि “उससे नाराज होकर अच्छा अगले चैप्टर पर जाओ, जो है IVF। मैंने अपना IVE सिर्फ 32 साल की उम्र में ही शुरू करवा दिया था और मैंने अपने एग्स भी सेव करना शुरू कर दिया था। मेरा तो बिल्कुल ऐसा था कि मेरी जब शादी हुई थी तो मैंने जय को कह दिया था कि मुझे एक बच्चा तो चाहिए।”

माही विज ने आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे सच में 4 से 5 बच्चे चाहिए थे और वह इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। लेकिन बाद में मैंने कहा कि मैं अपने अंडे फ्रिज करवा लेती हूं। बाद में मेरा दो बार आईवीएफ फेल हो गया था और एग्स भी पूरी तरीके से खत्म हो गए थे। मैंने 2 बार अपने एग्स रिट्रीव करवाए हैं।”

अभिनेत्री ने आगे बताया कि “मुझे इसके चलते काफी दर्द से भी गुजरना पड़ा। मतलब की एक वक्त तो ऐसा था कि मैं एडमिट हो गई थी और एक दिन के लिए क्योंकि मुझे बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी। तीसरी बार मैंने कहा था कि अब मैं कोशिश नहीं करूंगी और मैं इनको सेव करके रखूंगी। मैं बिल्कुल ऐसी थी कि अब रुक जाते हैं।”

Maera Mishra
शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर पहुंची एक्ट्रेस, पति ने लुटाया प्यार, देखें रोमांटिक फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैं हमेशा यही बोलता हूं कि जब जिसका टाइम है और जिसकी किस्मत में जो भी लिखा है वही होगा। अगर 45 में भी होना होगा तो हो जाएगा और फिर मैंने कोशिश की। जब मैं 36 साल की थी। तब कहीं ना कहीं मुझे ऐसा लगा कि यह पॉजिटिव आएगा और पॉजिटिव आया तो मैं रोने लग गई थी।”

Pooja Banerjee
दूसरी प्रेगनेंसी में मुंबई से दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस, बताया कब करेंगी पर्दे पर वापसी?

Read More: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह की लचीली कमर पर दीवाने हुए पवन सिंह, वीडियो ने व्यूज के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज के वक्त में माही विज की उम्र 43 साल की हो चुकी है और उन्होंने साल 2011 में जय भानुशाली के साथ में शादी कर ली थी। अभी के वक्त में इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम तारा है। इस कपल की 9 साल के बाद में बेटी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button