सालों बाद टीवी पर वापसी करने वाले हैं Parth Samthaan? डैशिंग पुलिस वाला बनाकर लोगों के छुड़ाएंगे आएंगे पसीने!

Parth Samthaan Tv Comeback: कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल से घर-घर में एक खास पहचान बनाने वाले एक्टर पार्थ समथान आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दे की काफी लंबे समय से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है। वह इस समय अपना पूरा ध्यान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दे रहे हैं। साथ ही उनका काफी म्यूजिक एल्बम्स में भी देखा गया।
पार्थ समथान को लेकर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो अब जल्दी ही एक्टर टीवी पर वापस आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जल्दी ही एक्टर पुलिस वाला बनाकर धमाकेदार एंट्री करेंगे। बताते चले कि सोनी टीवी के फेमस शो CID में पार्थ को देखा जा सकता है। तो चलिए बताते हैं पूरी खबर।
पार्थ समथान को इस बार टीवी इंडस्ट्री में दया के साथ में काम करने का मौका मिलने वाला है। खबर है कि एसीपी का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम CID छोड़ रहे हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार CID की टीम को थोड़ा सा बड़ा करने की प्लानिंग हो रही है। इसी के चलते पथ डैशिंग पुलिस वाला बनाकर शो में आ सकते हैं।
पार्थ समथान के किरदार को लेकर अभी तक कोई भी शो की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन आपको बता दें कि अगर हम पथ के बारे में बात करें तो वह अक्सर विवादों में आते रहते हैं। कोरोना काल के दौरान भी उन पर कई आरोप लगाए गए थे। कसौटी ज़िंदगी की 2 सीरियल में नजर आकर वह रातों-रात स्टार बन गए थे। लेकिन इस शो के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वह काम करने लगे।