51 साल की उम्र में भी शादी नहीं करना चाहती हैं ये कोरियोग्राफर, सलमान खान पर है क्रश, बोलीं- लिवइन में…
Geeta Kapur On Marraige: गीता कपूर बॉलीवुड की एक मशहूर कोरियोग्राफर है और आपको बता दें कि उनकी उम्र अभी के समय पर 51 साल है। लेकिन इसके बावजूद भी वह इस उम्र में भी कुंवारी है। गीता कपूर ने कभी भी शादी नहीं की। अब हाल ही में उन्होंने एक्टर शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अपनी शादी को लेकर बात की है।
दरअसल शार्दुल पंडित ने गीता कपूर से सवाल किया कि हस्बैंड कब आएगा? इस पर गीता कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि “जब आना होगा तो आ जाएगा। गीता कपूर ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि वह शादी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही हैं। लेकिन लिव-इन में रहने के बारे में प्लान कर रही हैं।”
गीता कपूर से जब शार्दुल पंडित ने सवाल किया कि क्या वह शादी इसीलिए नहीं करना चाहती है क्योंकि उनको एडजस्टमेंट से दिक्कत है। इस पर गीता कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे एडजस्टमेंट से कोई भी प्रॉब्लम नहीं है लेकिन मुझे स्पेस चाहिए। जिस तरीके से आज की दुनिया इतनी सेंसिटिव है उस चीज को शायद मैं समझ ना पाऊं।”
गीता कपूर ने आगे इस पर बात करते हुए कहा कि “लोगों के मन में उनको लेकर काफी सारी गलतफहमियां भी हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मेरी जिंदगी में कभी भी कोई आदमी नहीं आया। लोग मुझे लेकर ऐसा क्यों सोचते हैं। लेकिन जो भी अप्रोच करना चाहते हैं वह करते भी हैं। लेकिन आप किसी को भी कुछ लॉन्ग टर्म में नहीं चाहिए होता है।”
गीता कपूर आगे कहती है कि “यह शादी एक इंस्टीट्यूशन के तौर पर मरती जा रही है। शादी में मैं बहुत यकीन करती हूं और मुझे ऐसा लगता है कि जिस दिन भी मैं शादी करूंगी तब मुझे वह छोड़कर दिखाए।” गीता कपूर ने इस दौरान यह भी बताया कि सलमान खान पर उनका बहुत तगड़ा क्रश हुआ करता था।
Read More: Digvijay Singh Rathee के साथ उनकी गर्लफ्रेंड उन्नति ने तोड़े सारे रिश्ते, बोलीं- वक़्त बर्बाद…
गीता कपूर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे ऐसा लगता है कि उनको पता है कि मेरा उन पर क्रश है। सलमान ने एक बार मुझसे बात भी की और तब मैं बाद में रोने लग गई थी।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि गीता कपूर को कई सारे डांस रियलिटी शोज में बतौर जज के तौर पर भी देखा जाता है।