Trends

टीवी की ‘इशि मां’ को डायरेक्टर संग सोने का मिला ऑफर, बोलीं- बात ना मानो तो करियर खत्म…

Divyanka Tripathi Casting Couch Experience: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल में इशिता भल्ला के किरदार से घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई। लेकिन वह भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी है और उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

दिव्यांका त्रिपाठी का कास्टिंग काउच अनुभव

दरअसल दिव्यांका त्रिपाठी ने बॉलीवुड बबल के साथ में एक इंटरव्यू के दौरान अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि करियर की शुरुआत में कुछ लोग किसी न किसी तरीके से आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी को हुई थी आर्थिक तंगी

दिव्यांका त्रिपाठी ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “अगर आपका कोई शो खत्म हो जाता है तो आपका स्ट्रगल एक बार फिर से शुरू हो जाता है। मेरी जिंदगी में भी एक वक्त ऐसा आया था जब मेरे पास में बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। मुझे अपने बल और EMI भी भरनी थी। मुझ पर प्रेशर था और तब मुझे ऑफर आया।”

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

जब दिव्यांका को मिला डायरेक्टर संग रहने का ऑफर

अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “मुझे ऑफर मिला कि अगर तुम इस डायरेक्टर के साथ में रहती हो तो तुम्हें बड़ा ब्रेक मिल जाएगा। लेकिन मैंने पूछा कि मैं ही क्यों? तो मुझे उन्होंने बताया कि मैं बहुत स्मार्ट हूं। काफी सारी और भी चीजें मुझे कही गई।”

दिव्यांका ने बताया कास्टिंग काउच का सच

दिव्यांका त्रिपाठी ने इस पर आगे बताया कि “जो भी लोग आपको इस तरीके से कन्वेंस करने की कोशिश करते हैं तो समझ जाना चाहिए कि वह आपको जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। वो लोग तो इस हद तक भी चले जाते हैं कि अगर आप उनकी बात नहीं मानते हैं तो आपके करियर को वह बर्बाद कर देंगे।”

कास्टिंग काउच को मजाक में लेती थी एक्ट्रेस

अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “मैं इन सब चीजों को मजाक में लेती थी क्योंकि मुझे पता था कि यह सब चीज़ें बकवास है। इसीलिए अगर मुझे अपनी पहली नौकरी मेरे टैलेंट के बलबूते पर मिल गई है तो अगली भी किसी न किसी तरह मिलेगी।”

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Read More: जब Aishwarya Rai ने अपनी उम्र को लेकर की थी बात, बोलीं- मैं भी खूबसूरत नहीं…

दिव्यांका त्रिपाठी का करियर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से बतौर एंकर के तौर पर की थी। बाद में दूरदर्शन के शो ‘आकाशवाणी’ से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया। लेकिन इंडस्ट्री में उनका असल पहचान सीरियल ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ से मिली। बाद में ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में उनको देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button