Trends

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया क्रिप्टिक विडियो

RJ Mahvash Shares Cryptic Video: आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैंस दोनों का नाम आपस में जोड़ रहे है। हालांकि जब सबसे पहले आरजे महवश ने चहल संग क्रिसमस पर पहली तस्वीर साझा की थी, जब क्रिकेटर और धनश्री वर्मा का तलाक नहीं हुआ था।

लेकिन चैंपियंस ट्राफी फाइनल में दोनों को एक साथ देखा गया। जिसके बाद से ही फैंस ने इनकी डेटिंग की खबरों को हवा दे दी। साथ ही युजवेंद्र चहल ने महवश के शेयर वीडियो को लाइक किया।

महवश ने अपने ड्रीम बॉय को लेकर क्या कहा

दरअसल आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर अपने ड्रीम बॉय को लेकर एक बात कही। ऐसे में अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही फैंस के मन में यही बातें चल रही है कि महवश ने यह वीडियो युजवेंद्र के लिए ही शेयर किया है।

इस वीडियो मे महवश ने कहा कि- “देखो मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा, तो वो होगा बस एक। वहीं मेरा फ्रेंड होगा, वहीं बेस्ट फ्रेंड ,वही बॉयफ्रेंड होगा और वहीं मेरा हसबैंड होगा। । मेरी जिंदगी उसी के ईर्द-गिर्द ही घूमने लगती है, नहीं चाहिए भाई फर्जी लोग। बाकि लड़के मेरे से मुहं लगाए नहीं जाते। मेरा वाला मेरे लिए काफी है” इसके साथ ही आरजे ने वीडियो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा कि बस एक ही होगा। जिसके बाद फेंस वीडियो को देखकर अलग-अलग कयास लगा रहे है।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच तीखी नोक झोक, शादी में जमाया रंग

फैंस ने दिया रिएक्शन

आपको बता दे कि आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है। वहीं युजवेंद्र ने भी वीडियो को लाइक किया जिसके बाद फैंस ने लिखा कि यूजी भाई का लाइक सबसे पहले आता है, तो वहीं दूसरे ने लिखा कि बहुत अच्छे। इसके साथ ही एक यूजर्स ने लिखा कि धनश्री भी यही बोलती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

Himansh Kohli Hospitalised
‘मेरे किए दुआ करो…’ Himansh Kohli 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती, हालत देख परेशान हुए फैंस

इतना ही नही एक यूजर्स ने लिखा कि हम लोगों की अगली भाभी आप ही होने वाली है। वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि भाई का लाइक इतनी ज्लदी कैसे आता है, 15 सैकेंड मे लाइक कर दिया युजी भाई ने। यूजर्स ने वीडियो पर अलग अलग रिएक्शन दिए।

Read More: इंटिमेट सीन की शूटिंग खुद पर काबू खो बैठा एक्टर, हीरोइन के साथ कर डाली बदतमीजी, बोलीं- बर्दाश्त करना मुश्किल…

बता दें कि युजवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक हुआ है। क्रिकेटर की शादी धनश्री वर्मा के साथ हुई थी। लेकिन किसी कारण से दोनो के रिश्तो के बीच टकरार बढ़ गई। उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई। जिससे हाल ही में उन दोनों का तलाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button