कंगना शर्मा से एक शख्स ने की थी भद्दी डिमांड, कंगना ने दे दी एक साहसी प्रतिक्रिया!

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

11 March 2025

कास्टिंग काउच के अनुभव को शेयर करते हुए कंगना शर्मा ने कहा की बॉलीवुड में ऐसा होता ही रहता है।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

कंगना शर्मा, जो 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'राम रतन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे सार्वजनिक रूप से अनुचित मांग की थी, जिससे कंगना बेहद नाराज हुईं।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में, कंगना ने बताया कि एक एजेंसी के मालिक ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

मुलाकात के दौरान, उसने कंगना से पूछा कि क्या वह बोल्ड सीन करने में सहज हैं, जिसमें लव मेकिंग और ओरल सीन शामिल थे।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

इसके बाद, उस व्यक्ति ने कंगना से सार्वजनिक स्थान पर उनके अंडरगार्मेंट उतारकर देने की मांग की।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

यह सुनकर कंगना हैरान रह गईं और गुस्से में उस व्यक्ति को फटकार लगाई।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

कंगना ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उसे थप्पड़ मारेगी, जिससे वह डर गया।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

उस व्यक्ति ने अपनी गलती मानते हुए कंगना से माफी मांगी और कहा कि वह सिर्फ उनकी बोल्डनेस की जांच कर रहा था।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

कंगना ने इस घटना को साझा करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16

उन्होंने अन्य कलाकारों को भी ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है।

Published By: Mahesh Vansh

Image source: kangnasharma16