Published By: Kirti Aggarwal
Image : @shraddhakapoor
10 March 2025
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस है और वैसे तो उन्होंने काफी बेहतरीन फिल्में अपने करियर में दी है।
Image : @shraddhakapoor
लेकिन श्रद्धा कपूर को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी 'स्त्री' फिल्म से मिली और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फिल्म में उनका नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया।
Image : @shraddhakapoor
लेकिन अब इसी बीच स्त्री फिल्म की एक स्क्रिप्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसके मुताबिक श्रद्धा कपूर का फिल्म में नाम भी रिवील हो गया है।
Image : @shraddhakapoor
वायरल हो रही है इस स्क्रिप्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर का फिल्म में नाम 'गायत्री' है। अब इस स्क्रिप्ट के वायरल होने के बाद काफी लोग तो हैरान है।
Image : @tellychakkar
हालांकि काफी सारे लोगों का कहना है कि श्रद्धा कपूर का 'गायत्री' नाम फिल्म में हो ही नहीं सकता है। वरना 'स्त्री 2' के लास्ट में विक्की उसका नाम जानकर हैरान नहीं होता।
Image : @tellychakkar
खैर, अभी तक यह भी सामने नहीं आया है कि जो वायरल हो रही स्क्रिप्ट है वह रियल है या फिर फेक। लेकिन अगर यह रियल है तो ये मेकर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
Image : @shraddhakapoor