Published By: Mahesh Vansh
Image source: @KareenaK_FC
10 March 2025
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली एक्ट्रेस में सबसे पहला नाम दीपिका पादुकोण का है। वो प्रत्येक फिल्म के तकरीबन 15 से 30 करोड़ रुपये फीस लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @deepikapadukone
प्रियंका चोपड़ा जोनास होलीवूड और बोलीवूड दोनों खेमे में काम करने वाली भारतीय एक्ट्रेस है, जो प्रति फिल्म के 15 से 25 करोड़ रुपये फीस लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @priyankachopra
हालही में मंडी से लोकसभा सांसद बनी कंगना रनौत फिल्म जगत में काफी मशहूर हैै। वो भी हरेक फिल्म के 15 से 27 करोड़ रुपये लेती।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @KanganaTeam
भारत की सबसे आकर्षक एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ भी भारी फीस लेती है। वो एक फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @KatrinaKaifFB
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपना करियर शुरू करने वाली आलिया भट्ट भी महँगी फीस लेने वाली एक्ट्रेस है। वे भी करीब प्रत्येक फिल्म के 10 से 20 करोड़ रुपये फ़ीस लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @aliaa08
साल 2001 में आई "कभी खुशी कभी ग़म" फ़िल्म उस वक्त विदेशों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म में काम करने वाली करीना कपूर खान प्रत्येक फिल्म के 8 से 18 करोड़ रुपये फीस लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @KareenaK_FC
हिंदी फिल्मों में हास्य और खलनायक की भूमिका निभाने वाले शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर भी ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है, वे 7 से 15 करोड़ रुपये फीस लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @TeamShraddhaKPR
जो बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पाँच टी.वी. शो में भी काम कर चुकी विद्या बालन भी अपने प्रत्येक फिल्म की फ़ीस करीब 8 से 14 करोड़ रुपये लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @vidya_balan
सुप्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली की वाईफ अनुष्का शर्मा बोलीवूड में काफी मशहूर एक्ट्रेस है। वे एक फिल्म की फीस 8 से 12 करोड़ रुपये लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @AnushkaSharma
मिस इंडिया रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन भी तगड़ी फ़ीस लेती है वो एक फिल्म की फीस करीब 10 करोड़ रुपये के आसपास लेती है।
Published By: Mahesh Vansh
Image source: @MahirMishkat