जब ‘जेठालाल’ की हुई थी नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात, वजन को लेकर पूछा सवाल, हक्के-बक्के रह गए थे Dilip Joshi

Dilip Joshi Experience Of Meet Narendra Modi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल सालों से लोगों के दोनों पर राज कर रहा है और इतना ही नहीं अभी भी दर्शक इस सीरियल को देखना काफी पसंद करते हैं। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लीड किरदार में देखा जाता है। उनका किरदार भी काफी मजेदार है और लोगों द्वारा भी उनको आज भी जेठालाल के नाम से ही जाना जाता है।

दिलीप जोशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

लेकिन आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ एक पुराना बेहतरीन के साथ साझा किया है। दिलीप जोशी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके मुलाकात साल 2011 में एक किताब विमोचन के दौरान पर हुई थी। ये वो समय था जब प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। लेकिन उन्होंने दिलीप जोशी को तारक मेहता के जेठालाल के नाम से ही पहचान लिया था।

दिलीप जोशी ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अनुभव किया शेयर

अब दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि “यह साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल शुरू हो गया था और यह टीवी शो काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुआ था। जिन पर आधारित इस सीरियल को बनाया गया है उन्होंने एक किताब लिखी और इसका नाम विमोचन अहमदाबाद था।”

Dilip Joshi Experience Of Meet Narendra Modi
Dilip Joshi Experience Of Meet Narendra Modi

दिलीप जोशी और नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात

दिलीप जोशी ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि “इस इवेंट के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर आए थे। तारक मेहता की तरह यह 40 मिनट का नाटक बना दिया गया था और इस पर हम लोग एक लाइव परफॉर्मेंस भी देने वाले थे। इस इवेंट में नरेंद्र मोदी कुछ ही मिनट के लिए शामिल होने जा रहे थे और तब खुद उन्होंने सबके पास आकर सबसे मुलाकात भी की थी।”

नरेंद्र मोदी ने वजन को लेकर जेठालाल से किया सवाल

लेकिन दिलीप जोशी की एक बार फिर से साल 2011 में 2 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात हो गई थी। ये वो वक्त था जब वह सद्भावना मिशन पर काम कर रहे थे। दिलीप जोशी ने बताया कि “तभी हम मंच पर एक-एक करके तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे थे। तब मैंने अपना वजन थोड़ा सा काम कर लिया था और जैसे ही मैं स्टेज पर उनसे मिलने के लिए पहुंचा तो उन्होंने मुझे देखकर कहा कि जेठालाल वजन कम कर लिया।”

Dilip Joshi Experience Of Meet Narendra Modi
Dilip Joshi Experience Of Meet Narendra Modi

दिलीप जोशी को हुई हैरानी

हमारे प्यारे जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने बताया कि “मैं तब यह सुनकर काफी हैरान हो गया था कि नरेंद्र मोदी रोजाना लाखों लोगों से मुलाकात करते होंगे और यह याद रखना की 2 साल पहले उन्होंने मुझे देखा और 2 साल बाद में उनसे मिला। हमको यह भी याद था कि मुझ में बदलाव आ गया है और यह काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला था।”

Read More: Raveena Tandon बन गई थीं 21 की उम्र में मां, 50 में खूबसूरती तोड़ रही रिकॉर्ड, अब बेटी करेगी बॉलीवुड एंट्री

शो को हुए पूरे 16 साल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की बात करें तो इसको टीवी पर आते हुए 16 साल हो चुके हैं और आज भी यह दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। हालांकि इस शो से कई सारे एक्टर्स ने विदा ले ली है। लेकिन इसके बावजूद भी जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी आज भी अपने 16 साल के काम के बाद शो में कायम है।