Richa Chadha Drunk In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसमें सभी कलाकारों ने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी थी। हालांकि कुछ कलाकारों की तारीफ हुई तो वहीं कुछ को ट्रोल भी किया गया। वेब सीरीज में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का किरदार निभाया और काफी ज्यादा तारीफ भी बटोरी।
हीरमंडी में सीन के लिए पी थी शराब
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋचा चड्ढा ने सीरीज में एक सीन के लिए शराब पी थी। लेकिन बाद में उनका हाल इतना ज्यादा बुरा हो गया था कि शूट को बीच में ही रोकना पड़ा। इस सीन के लिए पहले ही एक्ट्रेस ने 30 से 40 टेक लिए थे। लेकिन परफेक्ट सीन नहीं हो पा रहा था और इसीलिए उन्होंने बाद में शराब पी ली थी।
शराब पीकर ऋचा की हालत हो गई थी खराब
दरअसल आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा ने इस सीरीज के दौरान अपने लज्जो के किरदार के लिए मेथड एक्टिंग का सहारा लिया था। वैसे तो वह सच में शराब नहीं पीती है लेकिन उन्होंने इस वेब सीरीज में एक सीन के लिए ऐसा किया था। हालांकि बाद में उनका हाल बहुत ज्यादा बुरा हो गया था।
जूम टीवी के साथ बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा में अपने नशे में डांस सीक्वेंस को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि “पहले दिन मुझे ड्रंक डांस करना था और मैं इसको कर नहीं पा रही थी। मैंने 30 से 40 टेक लिए और सोचा कि एक क्वार्टर ले लेती हूं। देखती हूं क्या होगा। मैंने थोड़ी सी जिन पी ली थी। लेकिन इतनी सी पीने में ही काफी चीजें खराब हो गई थी।”
ऋचा चड्ढा ने भारी ड्रेस में किया डांस
ऋचा चड्ढा ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं शरीर के मूवमेंट में थकावट नहीं चाहती थी। मैं यह नहीं चाहती थी कि सीन की ग्रेस चली जाए। वैसे तो शराब पीने की जगह इसकी एक्टिंग करना ज्यादा अच्छा है। यह एक टेक्निकल जॉब होती है और मैं कितना भी डांस कर लूं। मेरी ड्रेस भी बहुत ज्यादा हैवी थी, यह करना मेरे लिए काफी मजेदार रहा।”