Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या अभीर की वजह से होगी विद्या की मौत, अरमान-अभिरा होंगे फिर से अलग

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में बीते एपिसोड में देखने मिला था कि अभीर के कमरे में कियारा जाती है और वो भड़क पड़ता है। तभी दोनों परिवार वहां आ जाते हैं। विद्या भी अभीर को थप्पड़ मार देती है। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कियारा अपने परिवार को सब सच बता देती है।

अभिरा देगी अरमान को एक और मौका

कियारा बताती है कि वो अभीर से सिर्फ कॉन्सर्ट की टिकट लेने गई थी और उसके कमरे में पहुंच ही नहीं पाई। बाद में अभिरा भी स्वर्णा को सब सच बता देती है। स्वर्णा और सुरेखा दोनों ही अभिरा को समझाते हैं कि उसे अरमान को एक मौका देना चाहिए और अभिरा इसके लिए हामी भी भर देती है।

विद्या मांगेगी अभीर से माफ़ी

वहीं दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में कियारा के सच बताने के बाद अरमान भी विद्या को माफ़ी मांगने कहता है। लेकिन पहले तो विद्या इसके लिए झिझकती है। हालांकि बाद में अरमान के समझाने पर मान भी जाती है। वहीं रूही भी मनीष को सब सच बताती है कि अभीर की इन सब में कोई गलती नहीं थी।

कृष और सीरा की लड़ाई

कृष और सीरा के बीच में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा होता है। सीरा को कृष, अभीर के बारे में गलत-गलत बोलता है। साथ ही पूछता है कि वो डेट प्लान करके वहां क्यों नहीं आई और वो उससे इतना दूर दूर क्यों रहने लगी है। हालांकि कृष के काफी मनाने के बावजूद सीरा कुछ भी नहीं बताती है और वहां से चली जाती है।

दादी-सा ने लिया वापस जाने का फैसला

बाद में दादी-सा फैसला करती हैं कि वो जयपुर ट्रिप से वापस घर जाएंगे। हालांकि अरमान मना करता है लेकिन वो किसी की नहीं सुनती। वहीं दूसरी तरफ अभीर का गुस्सा कण्ट्रोल नहीं हो रहा होता है। उसे समझाने के लिए अभिरा आती है और उसे बताती है कि कियारा ने सबको सच बता दिया है। वहीं अभीर भी अभिरा को अरमान से अलग हो जाने को कहता है।

अरमान और अभिरा का फन मोमेंट

अभिरा, अरमान को एक मौका देना चाहती है। वो दोनों मसाज के लिए पहुँचते हैं। जहां कोच से अभिरा लड़ पड़ती है और दोनों अपने चुलबुले अंदाज़ में पहले जैसे नज़र आते हैं। वहीं फूफा सा और मनोज में भी झगड़ा होने लगता है और बात मार-पीट तक पहुंच जाती है। लेकिन अरमान जैसे तैसे रोक लेता है।

Read more: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: विद्या ने लगाया अभीर पर झूठा इलज़ाम, इससे अभिरा-अरमान के रिश्ते पर पड़ेगा असर?

क्या अभीर की वजह से होगी विद्या की मौत?

शो का प्रोमो भी धमाकेदार है। दरअसल, शो में अभिरा और अरमान, अभीर के कॉन्सर्ट में पहुँचते है। जहां दोनों की मुलाक़ात होती है। प्रोमो में आगे देखने मिला कि विद्या अपनी कार चलाकर कहीं जा रही होती है और सामने से अभीर भी बाइक पर होता है। दोनों की टक्कर हो जाती है। खबर की माने तो विद्या की मौत हो जाएगी और सारा इलज़ाम अभीर पर आजाएगा। खैर ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।