Sanaya Irani Career: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी हसीनाएं हैं जिनको किस्मत का भरपूर साथ मिला और यहां तक कि परिवार से भी जमकर सपोर्ट मिला। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कुछ खास किरदार पाने के लिए संघर्ष भी नहीं किया। दरअसल हम बात कर रहे हैं सनाया ईरानी की।
पढ़ाई के परिवार से रहीं दूर
वैसे तो सनाया ईरानी का जन्म 1983 में 17 सितंबर को मुंबई में रहने वाले एक पारसी परिवार में हुआ। दरअसल उन्होंने पढ़ाई करने के लिए ऊटी बोर्डिंग स्कूल में जाना पड़ा। इसी के चलते वह अपने परिवार से 7 साल तक दूर रही। उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की।
मां के कहने पर एक्टिंग में रखा कदम
लेकिन जब सनाया ईरानी MBA कर रही थी तो उनकी मां ने उनको एक्टिंग में आने के लिए कहा। लेकिन जब एक्ट्रेस ने किसी की भी नहीं सुनी तो उनकी मस्जिद पर आ गई। इसी के चलते एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया में आई। इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी। शुरू में तो मॉडलिंग की और जैसे-जैसे सक्सेस हासिल की वैसे कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सनाया ईरानी का एक्टिंग करियर
साल 2006 में सनाया ईरानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म से की थी। लेकिन बाद में टीवी की दुनिया की तरफ रुख किया और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल में नजर आई। बाद में कसम से और राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी जैसे शोज में भी उनको देखा गया। लेकिन उनको सफलता हासिल सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से मिली।
Read More: Sumbul Touqeer Khan: कभी वड़ा पाव खाकर किया था गुजारा, आज 21 साल की उम्र में करोड़ों की बनी मालकिन
सनाया ईरानी को बहू बनाना चाहती थी सलमान खान की मां
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनाया ईरानी को सलमान खान की मां बहुत पसंद करती है। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने किया है। जब एक बार सनाया ईरानी बिग बॉस के शो में पहुंची थी तब सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां उन्हें बहुत पसंद करती हैं और यहां तक कि वह सनाया को अपनी बहू बनाना चाहती थी।