Sakshi Tanwar Ram Kapoor Kissing Scene: साक्षी तंवर टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस है और आपको बता दें कि उन्होंने राम कपूर के साथ में सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काफी बेहतरीन काम किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस शो में दोनों का किसिंग सीन भी देखने को मिला था। इसको लेकर खूब विवाद भी हुआ था और राम कपूर ने एक बार यह भी खुलासा किया था कि जब किसिंग सीन करने की बात हुई थी तो साक्षी के पिता का उनके पास में कॉल आया था।
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू के दौरान हाल ही में राम कपूर ने बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में साक्षी तंवर के साथ किसिंग सीन पर हुए विवाद को लेकर बात की है। इस पर एक्टर ने बात करते हुए कहा कि “एकता कपूर को माफी मांगनी थी और मैंने कभी भी नहीं मांगी। एक एक्टर होने के नाते मेरा काम सिर्फ एक्टिंग करना था और मुझे किसी को भी इसके लिए सफाई नहीं देनी थी।”
राम कपूर ने आगे कहा कि “एक प्रोफेशनल तौर पर मैंने डॉटेड लाइन पर साइन कर दिया था और प्रोड्यूसर से पैसे ले लिए थे। मेरा काम स्क्रिप्ट को फॉलो करना था और स्क्रिप्ट में किसिंग सीन की मांग थी। इसीलिए मैं इस सीन को करने से मन नहीं कर सकता था और अगर मैं मना करता तो मैं कोई एक्टर नहीं बल्कि सिर्फ नखरे दिखाने वाला एक स्टार हूं। मैंने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया था।”
राम कपूर ने इस पर आगे बताया था कि “स्क्रिप्ट जब उन्होंने सुनी तो उन्होंने एकता कपूर से भी इस बात को कंफर्म कर लिया था कि क्या वह इस सीन को सच में करवाना चाहती हैं। एक्टर ने इस पर बात करते हुए बताया कि एकता द्वारा ही इस सीन को लिखा गया था और वही चाहती थी कि हम इसको करें। मैंने एकता से कहा भी था कि टेलीविजन पर आप ऐसा करना चाहती हैं।”
राम कपूर ने बताया कि “हमने टेलीविजन पर पहली बार ऐसा किया था और ऐसा इससे पहले कभी भी नहीं हुआ था। यह बहुत बड़ी बात हो जाती है। तीन जेनरेशन इसको एक साथ में देखते हैं। आपके ससुराल वालों से लेकर पति और बच्चे। लेकिन एकता कपूर खुद पर पूरा भरोसा करती थी कि हमें यह करना होगा। उनको हम पर भी बहुत भरोसा था और इसीलिए मैंने यह सीन किया। लेकिन मैं सबसे पहले अपनी पत्नी से रजामंदी लेना चाहता था और उसने भी मुझ पर ही सब छोड़ दिया था।”
राम कपूर ने इस इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने इस सीन को करने से पहले साक्षी तंवर से भी इजाजत ली थी। एक्टर ने बताया कि “मैं साक्षी से भी कहा था कि मैं एकता को संभाल लूंगा। लेकिन अगर तुमको कोई दिक्कत है तो मुझे बता दो। मैं कभी भी को एक्टर्स के साथ में रोमांटिक रिलेशन बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। क्योंकि यह मेरे लिए बहुत अलग लेवल पर पहुंच जाता है।”
राम कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया कि “जब सीन की बात हो रही थी तो साक्षी के पिता का उनके पास में कॉल आया था। एक्टर ने बताया कि साक्षी के पिता ने मुझे कहा कि राम अगर तू साक्षी के साथ में है तो कोई भी दिक्कत नहीं है और सब ठीक है। इसीलिए उन्होंने मुझ पर भरोसा किया था।”