सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागी थी ये एक्ट्रेस, बिग बॉस में मिली पॉपुलैरिटी, सलमान की फ़िल्म से किया डेब्यू

Shehnaaz Gill Struggle: शहनाज गिल आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और आपको बता दे कि उन्होंने खुद के दम पर टीवी से लेकर बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बना ली है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि शहनाज गिल इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बचपन में ही घर से भाग निकली थी।

दरअसल आपको बता दें कि शहनाज गिल शुरू से ही खुद पर यह भरोसा रखती थी कि उनके सपने एक न एक दिन जरूर पूरे होंगे। यहां तक कि आज के वक्त में वह पंजाब की कैटरीना कैफ मानी जाती है और उनका असल पहचान सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी।

शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में देखा गया था और आपको बता दे कि भले ही वह ट्रॉफी प्राप्त न कर पाई हो लेकिन इसी शो से वह लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी। बाद में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया। शहनाज गिल ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इस मुकाम को हासिल किया।

हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी शहनाज गिल ने फैंस के दोनों पर राज किया है। बता दें कि वह भूमि पेडनेकर के साथ में फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। थाना की एक वक्त हुआ करता था जब शहनाज गिल को काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शहनाज गिल ने बेहद छोटी उम्र से ही बड़े सपने देखना शुरू कर दिया था। इसी के चलते वह बचपन में ही घर से भाग आई थी। लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उनको सालों तक दर-दर की ठोकरे खानी पड़ी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखा है। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागना पड़ गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह शूटिंग के लिए घर से निकलती थी तो उनको कोई भी सेट पर छोड़ने के लिए नहीं जाता था और घर में बहुत हंगामा भी होता था।

बाद में शहनाज गिल ने यह भी बताया कि वह तीन से चार साल तक घरवालों से सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। खान की पंजाबी इंडस्ट्री की कैटरीना कैफ कहीं जाने वाली शहनाज गिल को इंडस्ट्री ने पूरी तरीके से कट ऑफ कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और काम करती रही। अक्सर उन्हें किसी न किसी इवेंट या फिर फंक्शन में देखा जाता है।