Payal Rohtagi On Rahul Mahajan: पायल रोहतगी एक मशहूर एक्ट्रेस है और आपको बता दें कि उन्होंने पहलवान संग्राम सिंह से साल 2022 में शादी रचा ली थी। लेकिन आपको बता दें की एक्ट्रेस का अफेयर किसी और के साथ में काफी चर्चा में रहा। जानकारी के लिए आपको बता दें की पायल ने संग्राम से शादी करने से पहले काफी लंबे वक्त तक राहुल महाजन को डेट किया था।
लेकिन बाद में पायल रोहतगी की नहीं इस बात का दावा किया था कि राहुल ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। बिग बॉस सीजन 2 के दौरान इनका अफेयर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गया था और तभी से दोनों नजदीक आए थे। एक्ट्रेस ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “उसने मुझे दो बार मारा। एक बार तो उसने मेरे सिर को दरवाजे पर दे मारा था।”
पायल रोहतगी की ने इस पर आगे बात करते हुए कहा था कि “जब राहुल बहुत ज्यादा गुस्से में होता है तो वह पूरी तरीके से अपने मानसिक संतुलन को खो देता है। वह पूरा पागल हो जाता है।” पायल ने बताया था कि राहुल अपनी एक्स वाइफ डिंपी गांगुली के साथ में भी बहुत मारपीट करता था।
पायल ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “जब मैंने डिंपी और राहुल के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी तो डिंपी ने मुझे कहा था कि सब ठीक है और दूसरे ही दिन पीटने की खबर आ गई थी।” साल 2022 में पायल ने इस बात का खुलासा किया था कि वह मां नहीं बन पाएंगी। वह तकरीबन 4 से 5 महीने से बच्चों की कोशिश कर रही है। यहां तक कि पायल ने संग्राम को किसी और से शादी करने के लिए कह दिया था जिससे कि वह पिता बन जाएं।