104 डिग्री बुखार में इस एक्ट्रेस से करवाया जा रहा था काम, बोलीं- मुझे डॉक्टर के पास भी नहीं जाने दिया

Divyanka Tripathi On TV Exploitation: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस है। उन्होंने वैसे तो काफी सारे शोज में काम किया है। लेकिन ‘ये हैं मोहब्बतें’ शो में इशिता के रोल से उन्हें ख़ास पहचान मिली। लेकिन अब हाल ही में दिव्यांका ने हिंदी रश के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की है।

दिव्यांका त्रिपाठी ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई सारे गलत फैसले लिए थे। जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि टेलीविजन पर टाइम शेड्यूल बहुत खराब होता है तो आपने कैसे मैनेज किया। इस पर दिव्यांका त्रिपाठी ने जवाब देते हुए कहा कि “शुरू में मेरा टाइम मैनेजमेंट पूरी तरीके से खराब था।”

दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे बात करते हुए बताया कि “मुझे ना बोलना आता नहीं था। मुझे ऐसा लगता था कि जो मुझसे इतनी घंटे काम करने के लिए कहा जा रहा है वह पत्थर की लकीर है। मैं थोड़ी गाय टाइप की थी। मुझे लगता था कि सब सच बोल रहे हैं। मैं तब कई घंटे काम करती थी और मैंने एक बार एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था जहां पर 365 दिन 24 घंटे काम करना था।”

दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे बात करते हुए बताया कि “मुझे छुट्टी नहीं मिलनी थी और वह चाहे 20 घंटा काम करवाएं या 24 घंटा आपको करना होगा। लेकिन मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि मेरे साथ कुछ गलत भी हो रहा है और मैं आराम से काम कर रही थी। लेकिन एक बार मुझे बुखार आ गया और मैं उनसे कहा कि एक बार मुझे डॉक्टर के पास ले जाओ और मुझे 104 डिग्री बुखार था।”

Read More: 60 करोड़ का घर, 4 करोड़ की गाड़ी में घूमती है ये एक्ट्रेस, फिर भी सादगी से बनाती है फैन्स को दीवाना

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए बताया कि “तो उन्होंने मुझे कहा कि मैडम आपने अपना कॉन्ट्रैक्ट देखा है। आप 30 दिन की आर्टिस्ट हैं और आपको 24 घंटा काम करना होगा। आप नहीं जा सकती। फिर जाकर मुझे धीरे-धीरे एहसास हुआ कि हमारा फायदा उठाया जा रहा है। लेकिन तब तक हमारा शो बहुत अच्छा चल चुका था और हम फेमस भी हो गए थे।”