Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री बन चुकी है और आपको बता दें कि उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया था। 1 नवंबर 2024 को उनकी उम्र 51 साल की हो चुकी है और आपको बता दें कि आज के वक्त में वह अपने करियर के एक खास मुकाम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म भी दी है।
ऐश्वर्या ने जीता था मिस वर्ल्ड का ताज़
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से उन्होंने मॉडलिंग में भी काम किया और फिर जाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी धाक जमाई। लेकिन आपको जानकारी इस बात की हैरानी होगी कि वह कभी भी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी।
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी ऐश्वर्या
दरअसल ऐश्वर्या राय को डॉक्टर बनना था और आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि उनको अपना सपना छोड़कर सिनेमा जगत में आना पड़ा। आज हम आपको पूरी कहानी बताने वाले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय को जूनियर कॉलेज के दिनों में एक फोटो जर्नलिस्ट प्रोफेसर ने एक फैशन फीचर के लिए सिलेक्ट किया।

ऐसे हुई ऐश्वर्या की शोबिज में एंट्री
इसके बाद से ही ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था और उनको अपने करियर में काफी सारे मौके भी मिले। बहुत कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि वह डॉक्टर बनना चाहती थी। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस पर बात भी की थी और बताया था कि शोबिज में आने की शुरूआत उनके जूनियर कॉलेज के दिनों के वक्त हुई थी।
सिनेमा से नहीं था कोई ताल्लुक
ऐश्वर्या ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा कर दिया था कि उनके परिवार का सिनेमा जगत से कोई भी नाता नहीं था। इसी के चलते उन्होंने हमेशा से ही अपनी पढ़ाई परफोकस किया था, जिससे वह अपनी फैमिली की तरह ही मेहनत करके डिग्री हासिल कर पाए और चिकित्सा में अपना करियर बना पाए।
फ़िल्मी करियर की शुरुआत
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का तक अपने नाम कर लिया था। बाद में साल 1997 में उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार वह अपने करियर में आगे बढ़ती गई और एक से बढ़कर एक फिल्म भी दी।
Read More: पटौदी खानदान की शहज़ादी कर रहीं इस कांग्रेस नेता को डेट? केदारनाथ धाम से वायरल हुईं फोटोज!
ऐश्वर्या राय का करियर
अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो इसमें हम दिल दे चुके सनम, देवदास, मोहब्बतें और गुजारिश जैसी फिल्में शामिल है। साल 2007 में उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ शादी किया 2011 में उनकी बेटी आराध्या हुई। लेकिन इन दोनों ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरें जोर पकड़ रही है। लेकिन इस कपल की तरफ से इस पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।