YRKKH Written Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के पिछले एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा की प्रेगनेंसी के बारे में सुनकर सभी घरवाले काफी खुश हो जाते हैं। इसके बाद में सब कोई नाचते गाते हुए नजर आते हैं। लेकिन आज के एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है की शुरुआत में चारु डरी हुई नजर आती है।
भुआ सा ने अभिरा से मांगी माफ़ी
बाद में चारु के सभी भाई अरमान से लेकर कृष और रोहित भी उसको हिम्मत देते हुए नजर आते हैं। बाद में अभिरा ये सब देख रही होती है। तभी उसके सामने भुआ सा आजाती हैं और उससे माफ़ी मांगती हैं। साथ ही चारु की जिंदगी बचाने के लिए उसे शुक्रिया भी कहती है। बाद में मनीष भी रूही से बात करते हैं और अभिरा को अपनाने के लिए कहते हैं।
रूही को हुई अभिरा से जलन
बाद में मनीषा और आर्यन बात करते हुए नज़र आते हैं। जहां मनीषा के पति के बैग में शराब की बोतल होती है। जिसको आर्यन, मनीषा से छुपा लेता है। बाद में अभिरा और अरमान के बीच में प्रेगनेंसी की किताबों को पढ़ने को लेकर नोक-झोक होती हुई देखी जाती है। इस दौरान रोहित भी होता है। रूही इन तीनों को देखकर चिढ़ने लगती है।
अरमान का अभिरा को सरप्राइज
आगे सीरियल में देखने को मिलता है कि अरमान, अभिरा को सरप्राइज देता है। आसमान में पटाखे फोड़ते हुए नजर आते हैं जिस पर लिखा होता है कि बीएसपी आने वाला है। इन सब चीजों को देख अभिरा भी काफी इमोशनल हो जाती है।बाद में अरमान भी उससे माफी मांगता है। दोनों एक रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हैं।
अरमान और अभिरा ने मनाई दिवाली
इस दौरान अरमान ने भी अभिरा को कह दिया कि अगर उसे बच्चे या फिर अभिरा में से किसी को चुनना पड़ा तो वह अपनी पत्नी को ही चुनेगा। लेकिन अभिरा इस दौरान उसको अच्छा सोचने के लिए कहती है। फिर अरमान और अभिरा दोनों दिवाली मनाते हुए नज़र आते हैं। दोनों फुलझड़ी जलाते हुए और रोमांस करते दिखते हैं।
विद्या की नाराजगी
बाद में माधव और विद्या का सीन दिखाया जाता है। जहां पर माधव ने विद्या को मुबारकबाद दिया और कहा कि हमारी दोनों बहू की गोद भर गई है। वह विद्या को मिठाई खिलाते हुए नजर आते हैं और इस दौरान विद्या मुंह बनाए हुए नजर आती है। तब माधव ने विद्या को सवाल किया कि तुम अभिरा की प्रेगनेंसी से खुश तो होना।
दादी सा ने विद्या को दी नसीहत
तब विद्या ने माधव को कहा कि वह अरमान और अभिरा के बच्चे के लिए खुश है। लेकिन उसको इस बात का बुरा लगा कि अरमान ने अपनी मां को छोड़ कर अभिरा को चुना। उसका अरमान के बच्चे पर वो हक़ नहीं होगा जो रोहित के बच्चे पर होगा। तब कावेरी उसको गलत बताती है और कहती है को अरमान के बच्चे को सबसे ज़्यादा प्यार तुम ही दोगी।
Read More: YRKKH Written Update: अरमान ने अभिरा की प्रेगनेंसी को किया स्वीकार, रूही के दिमाग में पकेगी खिचड़ी!
सीढ़ियों से गिरी रूही
शो में बाद में दिखाया जाता है कि रूही सीढ़ियों से गिर जाती है। वह सबको आवाज देती है लेकिन कोई सुन नहीं रहा होता और हर कोई अभिरा को प्यार दे रहा होता है। वह चिल्ला रही होती है। शो में वो अभिरा से मदद मांगती है। हालांकि ये सिर्फ रूही का एक सपना था। प्रोमो में दिखाया जाता है कि अरमान और अभिरा की घर वापसी होजाती है