YRKKH Written Update: अभिरा और अरमान का दादी-सा ने किया ज़ोरदार स्वागत, रूही चलेगी अपनी अगली चाल

YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल इन दिनों काफी ज्यादा लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते एपिसोड में दिखाया गया की रूही सपना देखती है कि वह सीढ़ियों से गिर जाती है और उस पर कोई भी ध्यान नहीं देता है। हालांकि वह सिर्फ सपना देख रही होती है और अचानक से रोहित को यह पता चल जाता है।

रूही का बुरा सपना

रोहित बाद में उसे समझाना है कि वह सिर्फ एक बुरा सपना देख रही थी और कुछ भी नहीं। शो में बाद में देखने के लिए मिलता है कि अरमान अभिरा को ढूंढ रहा होता है और वह पूरे घर में नजर नहीं आती है। जब वह उसको कॉल करता है तो वह दादी सा के सामने होती है और उसे कहती है कि वह दादीसा से मिलने आई है 5 मिनट में आ जाएगी।

अभिरा और दादीसा की मुलाकात

बाद में दादी सा और अभिरा के बीच में बातचीत होती नजर आती है। अभिरा दादीसा के पास में गुब्बारे लेकर पहुंचती है।जहां पर वह दादीसा को बताती है कि उसको काफी कमजोरी महसूस होती है। तब दादी सा उसको कहती है कि मुझे तुम्हारी बहुत चिंता है और तुम डॉक्टर से इस बारे में बात करो।

विद्या से अभिरा ने लोया प्रशाद

जब अभिरा वापस अरमान के पास जा रही होती है तो उसे विद्या मिलती है जो कि पूजा की थाली लेकर खड़ी होती है। अभिरा पूजा की थाली में से प्रसाद ले लेती है और विद्या को कहती है कि अरमान को आपके हाथों का बना हुआ प्रसाद बहुत पसंद है। वह प्रसाद वह अरमान को जाकर देती है और कहती है कि मां ने तुम्हारे लिए दिया है। लेकिन अरमान समझ जाता है कि अभिरा झूठ बोल रही है।

अभिरा का डॉक्टर ने किया चेकअप

बाद में दिखाया जाता है कि डॉक्टर और अभिरा दोनों बात कर रही होती हैं। तब डॉक्टर बताती है कि अभिरा की सारी रिपोर्ट तो नॉर्मल आई है और वह अच्छे से अपना ध्यान भी रख रही है। लेकिन इसके बावजूद भी उसको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि उसकी प्रेगनेंसी बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है।

अरमान ने डॉक्टर को किया परेशान

लेकिन यहां पर अरमान ने डॉक्टर को अजीबोगरीब सवाल पूछ कर परेशान कर दिया। वह अपने अजीबोगरीब सवालों से डॉक्टर को परेशान करके भगा देता है। जहां पर रोहित भी आजाता है। वह यह सब देख लेता है और उसके हाथ में रूही के लिए नाश्ता रहता है। रूही उसका इंतजार कर रही होती है कि वह उसके लिए नाश्ता लेकर जाएगा लेकिन वह अरमान के पास में रुक जाता है।

रूही को फिर हुई जलन

जहां पर अरमान डॉक्टर को अपनी अजीबोगरीब बातों से भगा देता है तो वहीं दूसरी तरफ अभिरा, रोहित के हाथ में नाश्ता देखकर उससे कहती है कि क्या वह एक पीस ले सकती है क्योंकि उसे बहुत भूख लगी थी। यह सब रूही देख लेती है और रोहित से काफी ज्यादा नाराज भी हो जाती है।और वहां से चली जाती है।

दादीसा ने अरमान और अभिरा का किया स्वागत

बाद में सीरियल में दिखाया जाता है कि दादी सा, बैंड बाजे के साथ में अरमान और अभिरा का घर में एक बार फिर से स्वागत करती है। आरती की थाली से बहुत ही जमकर वह अभिरा और अरमान को घर में बुलाती है और कहती है कि वह उन दोनों के लिए एक नया कमरा बनवा रही है। ये बात सुनकर रूही और विद्या काफी ज्यादा नाराज हो जाती है।

अभिरा ने विद्या को बच्चे का स्वेटर बनाने के लिए कहा

आगे दिखाया जाता है कि रूही भूख से तड़प रही होती है और किचन में पहुंचती है। जहां पर विद्या उसको कुछ खाने के लिए देती है तो वह उससे माफी मांगती है। वहीं पर एक बार फिर से अभिरा आ जाती है और विद्या से कहती है कि वह उसके बच्चे के लिए ऊन का स्वेटर बनाएं। हालांकि पहले तो विद्या बहाना बनाती है और बाद में जबरदस्ती अभिरा उसको ऊन थमा कर चली जाती है।

Read More: YRKKH Written Episode: अरमान ने अभिरा को दिया सरप्राइज, सीढ़ियों से गिरी रूही!

रूही और अभिरा में फिर होगी भयंकर लड़ाई

यह सब देखने के बाद में रूही काफी ज्यादा नाराज हो जाती है और सोचती है कि सब कुछ अभीर के बच्चे को ही मिल जाएगा और मेरा बच्चा और मैं अकेले रह जाएंगे। शो के प्रोमो में दिखाया जाता है कि रूही विद्या के बनाए हुए अभिरा के बच्चे के लिए स्वेटर को खराब कर देती है। अभिरा ये देख लेती है और दोनों के बीच अब भयंकर तूफान देखने को मिलने वाला है।