Udit Narayan New Kissing Video : 69 साल के मशहूर सिंगर उदित नारायण इन दिनों अपनी म्यूजिक के बजाय अपने ‘किस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी एक फीमेल फैन के होंठों पर किस करते नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। लेकिन उनका बयान और बाद में आए कुछ अन्य वीडियो ने इस विवाद को और बढ़ा दिया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई ट्रोलिंग
उदित नारायण का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में वह कई महिला फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक महिला के गाल पर किस करने के बाद वह उसे होठों पर भी किस कर लेते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही ट्रोलर्स ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग दे दिया और कई यूजर्स ने उन्हें उम्र का लिहाज करने की सलाह दी।
अब लो, एक नया ‘सीरियल KISSER’ मार्केट में आ चुका है! 😂😂
उदित नारायण की एक वीडियो पहले ही वायरल थी, अब दूसरी भी आ चुकी है।
महिलाएं तो बस सेल्फी लेने आई थीं, मगर उदित जी के निशाने पर सिर्फ ओंठ थे! 😳😂
ये कोई साधारण KISS नहीं, बल्कि ओंठो वाली स्पेशल KISS चाहिए इन्हें! 😆🔥… pic.twitter.com/FH3D2HXDE2
— Dr. Jyotsana (jyoti) (@DrJyotsana51400) February 7, 2025
फैंस का रिएक्शन
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उदित नारायण को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने उन्हें “नया सीरियल किसर” कहा, जबकि दूसरे ने उनके किस करने के तरीके पर सवाल उठाया। यूजर्स ने उनके व्यवहार को लेकर तीखी टिप्पणियां की और कई ने उन्हें गलत ठहराया।
Read More : Elvish Yadav ने Chum Darang पर किए गए अश्लील कमेंट पर दी सफाई, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
उदित नारायण का सफाई बयान
हालांकि, इस विवाद के बीच, उदित नारायण ने अपनी सफाई पेश की है। सिंगर ने कहा है कि उनका इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था, लेकिन फिर भी वह अपने किए पर खेद जताते हैं। फिर भी उनका नया वीडियो इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है और हर तरफ चर्चाओं का विषय बन गया है।