Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Grey Divorce: इस समय भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई सारे देशों में ग्रे डिवोर्स का लोगों के बीच चलन काफ़ी बढ़ गया है। लेकिन यह सिर्फ अभी बड़े शहरों तक ही सीमित है और भारत में ऐसे काफी सारे मशहूर सेलिब्रिटीज भी है जो की ग्रे तलाक ले चुके हैं। इसीलिए आज हम आपको ग्रे डिवोर्स के बारे में बताने वाले हैं।
क्या होता है ग्रे डिवोर्स?
ग्रे डिवोर्स को अगर हम आसान भाषा में समझे तो 50 की उम्र के बाद में अगर कोई भी शादीशुदा कपल तलाक लेता है और एक दूसरे से अलग होना चाहता है तो उसको ग्रे डिवोर्स कहा जाता है। इस तलाक में एक शख्स के साथ में आपने जीवन के काफी सारे साल गुजार लिए और अपनी सुख-दुख से लेकर सभी खुशियां और परेशानी भी साथ में झोली, उससे पूरी तरह अलग हो जाना होता है।
कई सितारे ले चुके हैं ग्रे डिवोर्स
वैसे तो शादी चाहे कितने भी साल की हो तलाक लेना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन उसकी तुलना में ग्रे डिवोर्स काफी ज्यादा परेशान कर देने वाला होता है और यह अलगाव किसी सदमे से काम नहीं होता है। मालूम हो कि आमिर खान से लेकर अरबाज खान और कबीर बेदी जैसे फिल्मी सितारों ने भी ग्रे डिवोर्स का सहारा लिया।

बच्चन परिवार को किया जा रहा है ट्रोल
लेकिन अब कई महीनो से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबर भी सामने आ रही है। अगर दोनों तलाक लेते हैं तो उनका यह ग्रे डिवोर्स होने वाला है। हालांकि जब से दोनों की तलाक की खबर सामने आई है तभी से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान है और साथ ही साथ बच्चन परिवार को तो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।
Read More: Abhishek Bachchan के साथ अपने झगड़ों को ऐसे सुलझाती हैं Aishwarya Rai, बोलीं- एडजस्ट करना पड़ता है…
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी
मालूम हो कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी और दोनों की यह लव मैरिज थी। दोनों ने इससे पहले कई साल तक एक दूसरे को डेट किया था और उसके बाद में शादी करने के लिए राजी हुए थे। शादी के कुछ वक्त के बाद ही उनकी बेटी आराध्या का भी जन्म हो गया था। जो अभी के समय पर अपनी मां ऐश्वर्या जैसी ही बेहद खूबसूरत नजर आती है।