Kartik Aaryan Feels Ghost: अभी के समय पर कार्तिक आर्यन हर दिल पर राज कर रहे हैं और आपको बता दें कि लगातार वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन को इस समय अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में देखा जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ती हुई देखी जा सकती है।
भूल भुलैया की शूटिंग पर भूत से हुआ था कार्तिक का सामना
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म सिर्फ तीन दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन के किरदार की भी इस फिल्म को लेकर काफी तारीफ हो रही है। इस बार फिल्म में एक नहीं बल्कि दो मंजूलिका नजर आई और फिल्म की शूटिंग के समय पर कार्तिक आर्यन का सामना भूत के साथ में भी हुआ।
कपिल शर्मा की शो पर पहुंचे थे कार्तिक आर्यन
मालूम हो कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने इस डरावने अनुभव का खुलासा किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन को कपिल शर्मा के शो में भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए देखा गया था। यहां पर उनके साथ में विद्या बालन से लेकर तृप्ति डिमरी और अनीश बज्मी भी नजर आए थे।
कार्तिक आर्यन ने सुनाई डरावनी कहानी
कार्तिक आर्यन ने शो में काफी सारी डरावनी कहानियां भी सुने और उन्होंने बताया कि कोलकाता में कब्रिस्तान में शूट करते वक्त उनके असिस्टेंट ने उनको घोस्ट फाइंडर एप दिखाया था। इस अनुभव ने कार्तिक को बुरी तरीके से डरा दिया था।

किसी आत्मा को डिटेक्ट कर रही थी घोस्ट फाइंडिंग ऐप
कार्तिक आर्यन ने इस दौरान बताया कि वह अपने फोन को चारों तरफ घुमाते हैं जिससे कि वह देख पाए कि आसपास में कोई भूत है या नहीं। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि ऐप एक मरे हुए थॉमस नाम के एक व्यक्ति की आत्मा को डिटेक्ट कर रहा था। मालूम हो कि यह वही जगह थी जहां पर कार्तिक आर्यन का शूट होने वाला था।
Read More: Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan के तलाक के बीच जानें क्या होता है ग्रे डिवोर्स?
बुरी तरह डर गए थे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने इस पर बताया कि “उस ऐप में ऐसा सच में हुआ था और अब पता नहीं कि वह मेरे साथ में कोई प्रैंक कर रहा था या फिर और कुछ था। लेकिन मैं फिर मार्क चेंज करवा दिया था और अनीस सर से कहा था कि प्लीज मेरे को वहां पर थॉमस की कब्र के पास में खड़ा मत करो और मार्टिन के पास भेज दो।”