Shah Rukh Khan से जान के बदले हुई 50 लाख रुपए की डिमांड, मुंबई पुलिस ने ‘मन्नत’ के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

Shah Rukh Khan Received Death Threat: पिछले कुछ वक्त से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को भी अब जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर बांद्रा पुलिस ने भी केस दर्ज करके जांच भी करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार भी हो चुका है। इस आरोपी का नाम फैजान बताया जा रहा है और इसने धमकी भरा कॉल भी किया था।

शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी में आया था कॉल

इस शख्स ने शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में कॉल किया था और इसी के चलते काफी ज्यादा तहलका मच गया था। जल्दबाजी में धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई और मुंबई के बांद्रा पुलिस ने तुरंत ही इसकी जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

मुंबई पुलिस कर रही है जांच

मुंबई की पुलिस तुरंत ही अपनी टीम को लेकर छत्तीसगढ़ रायपुर में पहुंची और यहां पर कॉल को ट्रेस किया तो लास्ट लोकेशन रायपुर के बाजार की निकली थी। वहां पहुंच कर लगातार पुलिस ने पूछताछ की और जमकर जांच की। इस बात की भी अभी जांच हो रही है कि क्या मोबाइल नंबर भी फर्जी डॉक्यूमेंट से लिया गया था?

मुंबई पुलिस कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस

अभी के समय में इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी भी मीटिंग कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि जल्दी ही पुलिस इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान ने अपना 59th जन्मदिन मनाया है। सुरक्षा की वजह से एक्टर ने इस बात जन्मदिन के मौके पर अपने घर के बाहर फैंस को ग्रीट भी नहीं दी।

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

यहां तक कि शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस को उनके घर के बाहर रुकने तक नहीं दिया था। यह भी हो सकता है कि कुछ दिन पहले एक्टर को यह धमकी मिली हो और इसके बाद में लगातार मुंबई पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी हो। लेकिन दो दिन पहले ही 5 नवंबर के दिन फिर दर्ज हुई है।

Read More: जब शादी से पहले Vicky Kaushal को Katrina Kaif ने दे डाली थी ऐसी धमकी, लोग बोले- एक ऐसा विक्की तो…

शाहरुख खान से हुई 50 लाख रुपए की डिमांड

वही कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल पर 50 लाख रुपए की मांग भी हुई। आरोपी का कहना है कि अगर उसको शाहरुख खान की तरफ से 50 लाख रुपए नहीं मिले तो वह उनको मार डालेगा। खबरों के अनुसार सिक्योरिटी की टीम ने यह कॉल उठाया था और आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि शाहरुख खान यह है बैंड स्टैंड वाला है ना। जब सिक्योरिटी ने उसे शख्स से पूछा कि आप कौन हो? तो आरोपी ने कहा कि लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिख दो।