कभी बच्चों को पढ़ाती थी ये महिला, आज यूट्यूब की दुनिया का बनी बड़ा सितारा, 65 साल की उम्र में है करोड़ों की नेट वर्थ

Nisha Madhulika Net Worth: एक कहावत है कि अगर ठान लो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही महिला के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने जो करने की भी ठानी वह करके दिखाया। वह कभी टीचर हुआ करती थी और अभी के समय पर कुकिंग का यूट्यूब चैनल बनाकर वह लाखों और करोड़ों की कमाई कर रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कुकिंग चैंपियन निशा मधुलिका की।

65 साल की उम्र में यूट्यूब पर छाई ये महिला

अभी के समय पर निशा मधुलिका अपनी कुकिंग टिप्स के जरिए करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन चुकी है। 65 साल की उम्र में भी आज वह सोशल मीडिया का एक बड़ा नाम बन गई है और अपनी वीडियो से वह हर महीने लाखों की कमाई कर लेती है। मालूम हो कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था।

Nisha Madhulika
Nisha Madhulika

टीचर की जॉब छोड़ शुरू किया यूट्यूब चैनल

निशा को बचपन से ही खाना बनाने का काफी शौक था और पढ़ाई में वह अच्छी भी थी। इसीलिए ग्रेजुएशन के बाद में उन्होंने टीचिंग करना शुरू कर दिया था। लेकिन उनके करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब साल 2011 में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया। निशा ने अपनी टीचर की नौकरी छोड़कर खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाया।

निशा मधुलिका ने ऐसी की अपनी जर्नी की शुरुआत

इस दौरान निशा भी लोगों को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अलग-अलग तरीके की डिश बनाना सिखाने लग गई थी और धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो करने लगा। साल 2016 में वह द इकोनॉमिक टाइम्स की भारत की टॉप 10 यूट्यूबर सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो गई थी। बाद में साल 2020 के दौरान उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए थेऔर उनको डायमंड प्ले बटन भी मिल गया था।

Read More: Shah Rukh Khan से जान के बदले हुई 50 लाख रुपए की डिमांड, मुंबई पुलिस ने ‘मन्नत’ के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

निशा मधुलिका की नेटवर्थ

अभी के वक्त में निशा मधुलिका का नाम भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल हो चुका है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि यह सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर भी लाखों लोग उनको फॉलो करते हैं। अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उनको कुकिंग चैनल के जरिए लाखों की कमाई होती है और अभी के समय पर वह 43 करोड़ की मालकिन बन चुकी है।