Puneet Superstar On India’s Got Latent Controversy: पुनीत सुपरस्टार आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि वह अपने अतरंगी भाषा और अजीबोगरीब चीजों के लिए काफी मशहूर है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि पुनीत सुपरस्टार को अभी तक काफी सारे रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है जिसमें बिग बॉस भी शामिल है।
समय के शो पर किया रिएक्ट
लेकिन अब हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर जो विवाद हुआ है उस पर पुनीत सुपरस्टार ने खुलकर बात की है। आरजे हर्षा के साथ पॉडकास्ट के दौरान आप पुनीत सुपरस्टार ने बताया कि वह स्क्रिप्ट पर काम नहीं करते हैं। उन्हें समय रैना का कॉल आया था कि शो पर आना है तो वह भी पहुंच गए थे।पुनीत सुपरस्टार इस वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं कि “मैं कभी भी स्क्रिप्टिड काम नहीं करता हूं। मेरे पास में डायरेक्ट समय रैना का कॉल आया था और मुझे शो पर बुलाया गया था। मैं भी पहुंच गया और मैंने कहा कि मैं स्क्रिप्ट पर काम नहीं करता हूं मैं आऊंगा और अपनी ही ब* करूंगा।”
View this post on Instagram
“मैंने मना भी किया”
पुनीत सुपरस्टार ने आगे इस वीडियो में कहा कि “मुझे शो में 10 मिनट रखना हो या ज़्यादा लेकिन मैं इतने पैसे लूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं बस अपना काम करूंगा। मेरा यही रुल है कि अगर मैं किसी शो में जाता हूं तो मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन मैं कभी भी हाथ नहीं उठाता हूं किसी पर और मां बहन की गाली भी नहीं देता हूं।”पुनीत सुपरस्टार ने आगे कहा कि “मैं समय के शो पर सिर्फ 15 मिनट रुका और वह फेमस हो गया। शो वर्ल्डवाइड हो गया था।” तब होस्ट ने उनसे पूछा कि उनके खिलाफ केस हो गया है, आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे। इस पर पुनीत कहते हैं कि “अरे यार कई बार उनको मैंने मना भी किया है। रणवीर को तो मैंने देखा है वो बहुत बढ़िया लड़का है।”पुनीत आगे कहते हैं कि “रणवीर इलाहबादिया तो मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करता है। मुझे तो ऐसा लगता है कि समय रैना की संगत का असर लग गया उसको। पुनीत सुपरस्टार को ही आना पड़ेगा तुम दोनो को निकालने के लिए। मेरी रणवीर से अभी बात हुई थी और मैंने उससे मना भी किया था कि समय रैना के शो पर मत जाना। ऐसे शोज में जाओगे तो तुम अपनी इज़्ज़त ही गवाओगे। अब हो गया ना बवाल। आ रहा हूं मैं मुंबई तुम्हे इस केस से निकालने के लिए टेंशन मत लो।”

मेरा नाम सलोनी शिवा है। झारखंड की गलियों से निकलकर पटना विमेंस कॉलेज में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की, और अब मायानगरी की हलचलों को अपनी कलम से सजाने में लगी हूं। मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव, लेकिन फिल्मी दुनिया से रिश्ता तो बचपन से ही था! सितारों की लाइफ, मूवीज की अनसुनी बातें और ग्लैमर वर्ल्ड के अंदर की खबरें – ये सब पढ़ना, लिखना और बताना ही अब पैशन है। अब Chunky Bollywood के साथ बॉलीवुड की हर मसालेदार गॉसिप, एंटरटेनमेंट की दुनिया के मजेदार किस्से, ग्लैमर की अनसुनी बातें और फिल्मों के तड़केदार अपडेट्स आप तक पहुंचाने का काम जारी रहेगा