Aly Goni और Jasmin Bhasin की लवस्टोरी होगी मुकम्मल? एक्ट्रेस की मां ने दी शादी की मंजूरी

Aly Goni Jasmin Bhasin: अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के बहुत ही क्यूट कपल माने जाते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि दोनों के फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह जल्दी ही शादी कर ले। मालूम हो कि वह दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रही है और अब कहा जा रहा है कि यह कपल जल्दी ही शादी करने वाला है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि खुद अली ने इस बात का खुलासा आपने व्लॉग के दौरान किया।

बिग बॉस से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन जब बिग बॉस 14 में पहुंचे थे तभी से दोनों की बॉन्डिंग काफी ज्यादा बेहतरीन देखी जाती है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं और इतना ही नहीं बाद में दोनों की यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। बाद में लगातार दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

अली और जैस्मिन की शादी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

अली गोनी और जैस्मिन भसीन को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए भी प्यार का इजहार करते हुए देखा जाता है। लेकिन अब दोनों की ही फैन्स चाहते हैं कि यह कपल जल्दी से जल्दी एक हो जाए और शादी कर ले। लेकिन अब इसी बीच अली गोनी ने जैस्मिन के साथ में शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है। इस बात को सुनकर अब फैन्स भी काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।

अली ने शादी को लेकर दिया जवाब

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन को साथ में कुछ वक्त पहले ही दिवाली मनाते हुए देखा गया था। इसका व्लॉग भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था। इस दौरान कृष्णा मुखर्जी ने अली गोनी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया था। तब एक्टर ने कहा कि हां, हम अगले साल शादी जरूर करेंगे।

Aly Goni Jasmin Bhasin
Aly Goni Jasmin Bhasin

जैस्मिन की मां से मिली मंजूरी

इस पर अली के साथ में ही बैठी हुई जैस्मिन भसीन की मां कहने लगती है कि “मैं तो कह रही हूं कि आज ही शादी कर लो और जिससे कि मेरी छुट्टी हो जाए।” अली ने जवाब दिया कि “आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी क्यों करूं, आपकी कोई भी छुट्टी नहीं होगी, अभी तो आप जवान हो और कोई भी आराम आपको नहीं मिलेगा। अभी आपको बहुत काम करना है।”

Read More: Hardik Pandya संग तलाक के बाद बेटे संग देश छोड़ने पर Natasha Stankovic ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

अभी रिश्ते को सोच रहे हैं अली और जैस्मिन

मालूम हो कि इससे पहले जैस्मिन भसीन ने भी अपनी शादी को लेकर कहा था कि हम अभी इसको लेकर सोच रहे हैं और जल्दी ही इसको लेकर घोषणा भी कर देंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अली गोनी एक मशहूर टीवी अभिनेता है और जैस्मिन भसीन ने टीवी से लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।