जब Neelam Kothari ने Govinda संग अपने रिश्ते पर की थी बात, बोलीं- हम दोनों समझने लगे थे एक दूसरे को…

Neelam Kothari Govinda Bonding: 80 से 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी को हिट माना जाता था। दोनों में कई फिल्मों में भी साथ में काम किया था। जहां एक तरफ नीलम कोठारी पहले से ही मशहूर एक्ट्रेस बन गई थी तो वही हमारे चहेते एक्टर गोविंदा ने फिल्मों में काम करना शुरू ही किया था। यहां तक कि दोनों के रोमांस की खबरें भी काफी ज्यादा फैलने लग गई थी।

नीलम कोठारी ने गोविंदा संग अपनी बॉन्डिंग पर की बात

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान भी गोविंदा ने नीलम कोठारी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था। नीलम कोठारी ने गोविंदा के साथ में अपनी पहली मुलाकात को लेकर काफी ज्यादा बात भी की थी। दरअसल एक्ट्रेस ने फिल्म इल्जाम के समय पर गोविंदा के साथ में अपनी पहली मुलाकात को लेकर स्टोरी बताई थी।

Neelam Kothari Govinda Bonding
Neelam Kothari Govinda Bonding

गोविंदा और नीलम कोठारी की पहली मुलाकात

यह तब की बात है जब गोविंदा स्ट्रीट डांसर गाने की शूटिंग कर रहे थे। इस पर नीलम कोठारी ने बात करते हुए कहा था कि “वह आए और मुझे हेलो भी कहा था उन्होंने। मेरे साथ में हिंदी में बात भी की। तुम मुझे ऐसा लगने लगा कि थोड़ी दिक्कत होने वाली है क्योंकि मैं हिंदी और वह सिर्फ हिंदी बोलते थे।”

Neelam Kothari Govinda Bonding
Neelam Kothari Govinda Bonding

गोविंदा से इंग्लिश में बात करती थी नीलम कोठारी

नीलम कोठारी ने आगे यह भी बताया कि “हम दोनों को साथ में ऐसी बात करते हुए देखना काफी ज्यादा फनी हुआ करता था। वह हिंदी में बात किया करते थे और मैं इंग्लिश में। लेकिन कहीं ना कहीं यह सही भी था और वह समझ जाते थे कि मैं क्या कह रही हूं। मैं भी समझ आया करती थी कि वह क्या कह रहे हैं।”

Neelam Kothari Govinda Bonding
Neelam Kothari Govinda Bonding

नीलम और गोविंदा थे बेहतरीन डांसर

नीलम कोठारी तो यह भी बताती है कि वह गोविंदा के साथ में डांस के मामले में भी प्रतिस्पर्धा करती थी। वह दोनों यही देखते थे कि कौन बेहतर है। एक्ट्रेस ने बताया कि “मैं उनसे अच्छा करना चाहती थी और वह मुझसे बेहतर करने में लगे रहते थे।” दरअसल नीलम और गोविंदा दोनों के ही डांस करने का अंदाज काफी ज्यादा अलग माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ने कोऑर्डिनेटर किया और इनकी जोड़ी बेहद साबित हुई।

Read More: Surbhi Jyoti अपने सपनो के राजकुमार संग लेने जा रहीं सात फेरे, देखें हल्दी और महंदी फंक्शन की फोटोज

डेढ़ दिन में शूट कर दिया था गाना

नीलम कोठारी ने इस पर आगे यह भी बताया कि “आपको यकीन नहीं होगा कि हमने वह गाना डेढ़ दिन में शूट कर दिया था और हमें पता भी नहीं था कि वह गाना इतना ज्यादा लोगों को पसंद आ जाएगा।” मालूम हो कि गोविंदा रियल लाइफ में भी नीलम कोठारी को काफी पसंद करते थे। फैंस को चाहती थी कि दोनों शादी भी करें लेकिन तब तक उन्होंने सुनीता आहूजा से सगाई कर ली थी।