Bollywood

Athiya Shetty और KL Rahul ने भी सुनाई गुडन्यूज़, अप्रैल में आएगा नन्हा मेहमान!

Athiya and KL Rahul will become parents soon :  बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों खुशियों के सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह जल्द ही नाना बनने वाले हैं। उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने हाल ही में यह खुशखबरी दी थी कि वह मां बनने वाली हैं। अथिया के बेबी बंप को अक्सर देखा जाता है, लेकिन वह अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी को लेकर बहुत प्राइवेट हैं, और अब तक फैंस को अपनी डिलीवरी डेट के बारे में नहीं बताया था। हालांकि, अब सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके परिवार में किस समय खुशियों का पल आने वाला है।

अथिया के बच्चे की डिलीवरी कब होगी?

चंदा कोचर के साथ एक पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी बेटी अथिया और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का पहला बच्चा होने वाला है। सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार इस वक्त बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। जब सुनील से पूछा गया कि शेट्टी परिवार में डिनर टेबल पर किस विषय पर बातचीत होती है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “अभी, शायद हमारे नाती के बारे में बात होती है। बाकी किसी बात की कोई चर्चा नहीं होती और हम किसी और बात की चर्चा नहीं चाहते हैं। हम अप्रैल में अपने नाती या नातिन से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।”सुनील ने यह भी बताया कि उन्हें लगता है कि अथिया इस वक्त सबसे खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार में हर चीज बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, चाहे वह लड़का हो या लड़की, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने हमेशा माना है कि जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं, तो वे सबसे खूबसूरत दिखती हैं।”

 

Bobby Deol New Car
Bobby Deol ने खरीदी करोड़ों की नई लग्जरी कार, लुक देख हो जाएंगे हैरान
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अथिया और केएल राहुल की शादी

अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से जनवरी 2023 में शादी की थी, जिनसे उनकी शादी के बाद कई सालों का डेटिंग रिलेशनशिप था। उनकी शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अथिया शेट्टी, जो कि ‘हीरो’, ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट रहना पसंद करती हैं।

Palak Tiwari Salman Khan
Salman Khan के साथ काम करने को लेकर बोली Palak Tiwari उनके साथ काम करने का मतलब….. कर दी हद पार

Read More : https://chunkybollywood.in/television/assault-with-iit-baba-in-news-channel-people-said-thank-god-for-pakistan-3380.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button