John Abraham का जबरदस्त अंदाज! ‘द डिप्लोमैट’ टीजर में इंडियन डिप्लोमैट के रोल में छाए, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

The Diplomat Teaser: जॉन अब्राहम जिन्होंने बॉलीवुड में हीरो से लेकर विलेन तक हर तरह के किरदार निभाए हैं, अब एक नया और प्रभावशाली रोल निभाने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में वे भारतीय डिप्लोमैट के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें जॉन का रोल काफी दिलचस्प और सशक्त दिख रहा है।

फिल्म की शुरुआत से जुड़ी दिलचस्प बातें

टीजर की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर के वीडियो क्लिप से होती है, जिसमें वे कहते हैं, “दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमैट श्री कृष्ण और हनुमान जी थे।” इसके बाद जॉन अब्राहम की एंट्री होती है, जिसमें वह महिला से पूछते हैं, “क्या प्रॉब्लम है?” एक और क्लिप में जॉन का किरदार इस महिला से पूछताछ करता है और सख्ती से कहता है, “कुछ छुपाना मत, वरना मुश्किल हो जाएगी तुम्हारे लिए।” इस दौरान जॉन के संवाद और एक्शन से उनके किरदार की ताकत और गहराई झलकती है।

जॉन अब्राहम का दमदार किरदार

इस फिल्म में जॉन अब्राहम ऑफिसर जे.पी. सिंह के किरदार में नजर आएंगे। उनका यह किरदार एक डिप्लोमैट होने के साथ-साथ एक सख्त और प्रभावशाली व्यक्ति का भी है। जॉन के साथ इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे अभिनेता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है, जबकि रितेश शाह ने इसकी कहानी लिखी है।

Read More : Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने Siddharth Chopra की शादी में चुराई लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फिल्म की रिलीज डेट 

टीजर के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म को भुषण कुमार, समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि जॉन अब्राहम खुद भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं।