YouTube से Samay Raina के शो के सभी 18 एपिसोड होंगे डिलीट, विवाद के बाद साइबर पुलिस सख्त

India’s Got Latent : यूट्यूब के फेमस कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक जोक मारा, जो पैरेंट्स के बारे में था। इस जोक के बाद विवाद छिड़ गया और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। अब इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है और शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटवाने का निर्देश दिया है।

क्या था विवाद?

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने जोक करते हुए पैरेंट्स के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक और समाजिक मर्यादाओं के खिलाफ माना। इस जोक के बाद शो में भाग लेने वाले अन्य कॉमेडियन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसकी निंदा की, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

साइबर पुलिस का एक्शन

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में यूट्यूब को पत्र लिखकर शो के सभी 18 आपत्तिजनक एपिसोड्स को डिलीट करने और चैनल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित करने की बात की है कि भविष्य में इस तरह के कंटेंट को चेक कर और हटाया जाए। इस कदम के बाद पुलिस ने अनिल कुमार पांडे की शिकायत पर 30 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की।पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए रणवीर इलाहाबादिया के घर भी पहुंची और उनसे पूछताछ की। इसके अलावा, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा से भी दो घंटे तक पूछताछ की गई। अपूर्वा मखीजा ने भी शो में कई विवादास्पद कमेंट्स किए थे, जिसमें एक कंटेस्टेंट को गालियाँ देना भी शामिल था।

प्रसिद्ध हस्तियों की प्रतिक्रिया

इस मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और कई प्रमुख हस्तियों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता मनोज बाजपेयी, फिल्म निर्देशक इम्तेयाज अली, कॉमेडियन सुनील पाल और गीतकार मनोज मुंतशिर ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की है। इन हस्तियों ने इस तरह के कंटेंट को समाज के लिए हानिकारक और असंवेदनशील बताया है।

Read More : https://chunkybollywood.in/bollywood/katrina-kaif-20-slap-incident-mere-brother-ki-dulhan-imran-khan-ali-zafar-bollywood-2625.html