RJ Mahvash Break Silence On Dating Rumours With Yuzvendra Chahal: कोरियोग्राफर और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। लेकिन आपको बता दे कि तलाक की खबरों के बीच ही धनश्री का नाम प्रतीक उतेकर के साथ में जोड़ा गया था। लेकिन इसी के साथ-साथ युजवेंद्र चहल को लेकर भी यह अफवाह सामने आ रही थी कि वह RJ महवश को डेट करने लगे हैं। अब इसी बीच RJ महवश ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।
RJ महवश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक स्टोरी शेर की और एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए यह है साफ कर दिया है कि वह किसी भी PR स्टंट में अपना नाम आने नहीं देना चाहती हैं। RJ महवश लिखती है कि “कुछ आर्टिकल और अफवाहें इंटरनेट पर जमकर उड़ रही है। यह बहुत फनी है कि लोग बेमतलब की अफवाहें उड़ा रहे हैं।”

RJ महवश ने स्टोरी में आगे यह भी लिखा कि “अगर आप किसी भी ऑपोजिट जेंडर के शख्स के साथ में नजर आ जाते हो तो क्या इसका यह मतलब होता है कि आप उसकी डेट कर रहे हो? मुझे माफ कर दो और यह कौन सा साल है? और आप कितने लोगों को डेट कर रहे हो। मैं पिछले दो-तीन दिनों से सब्र रखे हुए हूं।”
RJ महवश ने आगे अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि “मैं किसी भी तरीके की PR टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छुपाने के लिए इसमें अपना नाम नहीं देना चाहती हूं। इसीलिए मुश्किल वक्त में लोगों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ में शांति भरे पल बिताने दे।”
Read More: Virat Kohli और Anushka Sharma ने दोनों बच्चों संग प्रेमानंद महाराज के किए दर्शन, देखें वीडियो
जानकारी के लिए आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल का नाम RJ महवश के साथ में तब जुड़ने लगा जब धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच में क्रिकेटर ने महवश के साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया। RJ महवश ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया था और इसमें युजवेंद्र चहल उनके साथ में क्रिसमिस लंच एंजॉय करते हुए नजर आए।