प्रेग्नेंसी पर अंकिता लोखंडे ने जताया दुख, सुनाया दिल का हाल

नई दिल्ली: जबसे अंकिता लोखंडे की शादी हुई है तो उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं शो लाफ्टर शेफ की बात करें तो बच्चों को लेकर भी अकसर जोक्स मारा जाता है।

अभी की बात करें तो भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक द्वारा मां बनने को लेकर भी पूरी तरह से टीज किया गया है। एक्ट्रेस की मां ने भी उनके लिए उनसे बच्चा करने की नसीहत दे डाली है।

अंकिता ने इंटरव्यू में किया खुलासा

अंकिता लोखंडे द्वारा दिए गए ताजा इंटरव्यू में बताया गया है कि किस तरह से हर कोई उनको मां बनने के लिए पूरी तरह से राजी करने में लगा हुआ है। ऐसे ही सब उनके पूरी तरह से पीछे पड़ चुके हैं। वहीं अंकिता भी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ साफ बोलने से झिझकती हैं।

एक्टर ने निभाई है अहम भूमिका

एक्ट्रेस ने आगे जानकारी दिया है कि सब बुरी तरह से मेरे भी पीछे पड़े हुए हैं। सब कह रहे हैं कि बच्चा पैदा कर लो। लेकिन मेरा मानना है कि जब पैदा करना होगा तो कर लेंगे। अंकिता ने आगे बताया कि जिस दिन होगा उस दिन पता को पूरी तरह से लग ही जाएगा। कितना ही छुपा सकती हूं मैं। मैं इस बात को क्यों छुपाती हूं।

अंकिता ने 2021 में विक्की संग शादी किया गया। वहीं दोनों ने देखा जाए तो बिग बाॅस 17 में पार्टिसिपेट करने को लेकर मन बनाया था। उनकी केमिस्ट्री को भी काफी लोगों ने सराहा था।

बिग बाॅस होने के साथ अब विक्की भी हीरो बन चुके हैं। वहीं वह सीरीज फौजी में एक्टिंग करते हुए दिखाए देंगे। वहीं अभी कपल लाफ्टर शेफ में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं विक्की ने अपनी शानदार लुक और स्टाइल से जनता का दिल जीत लिया है। जनता का लुक उनको काफी पसंद आया है। वहीं वह आगे भी कई सारे प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।