Anupama 24 February Spoiler: राही के साथ बदतमीजी करेगा गौतम, प्रेम सिखाएगा सबक

Anupama 24 February Spoiler: अनुपमा शो काफ़ी फेमस हो चुका है और रोजाना इसमें कोई ना कोई नया ड्रामा देखने के लिए मिल जाता है। शो में राही और प्रेम के शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं। हालांकि इस दौरान काफ़ी सारे लोग रंग में भंग डालने का काम करते नज़र आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा अपनी बेटी राही के मेहंदी फंक्शन में हर वक़्त बिजी नज़र आती है। लेकिन माही जो है वो राही की मेहंदी खराब करने की कोशिशो में जुटी होती है। तभी अनुपमा आकर राही की मेहंदी को बचा लेती है।

इस दौरान अनुपमा काफ़ी गुस्से में नज़र आती है और माही को भी आंखों ही आंखों में सबक सिखा देती है। वहीं दूसरी तरफ शो में देखने के लिए मिलता है कि गौतम यानी पराग कोठारी का जमाई अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आटा है। जिससे कि राही भी बहुत ज़्यादा हैरान रह जाती है। लेकिन यहां हम आपको अपकमिंग एपिसोड में क्या नया ड्रामा होने वाला है ये बताने जा रहे हैं।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही के कारण राही की मेहंदी खराब होने से अनुपमा बचा लेती है। लेकिन राही की ड्रेस ज़रूर खराब हो जाती है। इसको साफ करने के लिए राही चली जाती है और तभी गौतम भी उसके पीछे पीछे पहुंच जाता है। वो राही के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश करता है। लेकिन हमारी राही भी कहां कम है… वो भी गौतम को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ देती है।

बाद में राही और गौतम के बीच में जमकर बहस होने लगती है और राही भी उसको फिर से मारने के लिए हाथ उठाती है। तभी वहां पर प्रार्थना पहुंच जाती है। वो राही को चुप रहने के लिए कहती है। वो राही के पैर पकड़ लेती है। वहीं गौतम भी खुद को घर का दामाद कहता है और हंसने लगता है।

लेकिन इस दौरान राही भी प्रार्थना पर भड़क जाती है। साथ ही सबके सामने गौतम की सच्चाई को उजागर करने का फैसला कर लेती है। इस दौरान प्रार्थना उसको रोकने लगती है। लेकिन जैसे ही वहां से गौतम जाता है वैसे ही प्रेम भी आ जाता है। लेकिन तब राही ने प्रेम से झूठ बोल दिया।

आगे शो में दिखाया जाता है कि प्रार्थना, गौतम को फोन करके खूब सुनाती है। गौतम उसको पराग कोठरी को बर्बाद करने की धमकी देने लग जाता है। साथ ही प्रार्थना को भी चुप करवा देता है। रही अपने फंक्शन में पहुंच जाती है। इसी दौरान फंक्शन में एक परिवार अनुपमा को अपनी बेटी की शादी के कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट दे देता है। जिसको देखने के बाद में अनुपमा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है।

Read More: Viral Girl Monalisa ने साड़ी पहन भोजपुरी गाने पर मारे ठुमके! जानें वीडियो के पीछे का क्या है सच?

फिर अनुपमा भी राही की बातों को याद करती हैं और दोनों इस दौरान इमोशनल हो जाती है। इसी दौरान प्रेम के पास फोन आता है तो उसको पता चलता है कि पराग कोठारी यानी उसके पिता ही वो इन्वेस्टर है, जिन्होंने अनुपमा की रसोई में इन्वेस्ट नहीं किया था। इसी के चलते प्रेम अपने ही पिता को खूब खरी-खोटी कहता है। बदतमीजी भी करता है। लेकिन अनुपमा को समझा देती है। तभी गौतम बीच में टपक जाता है। तब प्रेम उसको सुनाने लगता है। तो पराग भी इस बात इसको बर्दाश्त नहीं कर पाता है। साथ ही अनुपमा के बिज़नेस को छोटा कहता है।