Samay Raina के बचाव में आई Bharti Singh? बोली- ‘समय’ बहुत टैलेंटेड लड़का है

Bharti Singh : स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ इस समय विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (बीयरबाइसेप्स) ने शो में एक कंटेस्टेंट के साथ अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद बवाल मच गया। मामला बढ़ने के बाद यूट्यूब ने विवादित एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया, और समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया व अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।

भारती सिंह ने किया समय रैना का समर्थन

इस पूरे विवाद के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह ने समय रैना का बचाव किया है। भारती ने कहा, “समय बहुत अच्छा लड़का है, उसकी नीयत गलत नहीं होती। वह लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडी करता है, लेकिन कभी-कभी चीजें गलत दिशा में चली जाती हैं।” भारती ने यह भी कहा कि “इंडियाज गॉट लैटेंट” एक अलग तरह का शो है, जहां लोग अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, और इसमें हर तरह के मजाक होते हैं। हलाकि ये वीडियो पुरानी है

यूट्यूब ने हटाया विवादित वीडियो

इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी हस्तक्षेप किया था। उन्होंने यूट्यूब से विवादित कंटेंट हटाने की मांग की थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

रणवीर इलाहाबादिया को इस विवाद के कारण 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स गंवाने पड़े हैं। भारी आलोचना झेलने के बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मेरा मजाक कूल नहीं था। कॉमेडी करना मेरी खासियत नहीं है, और मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं।”

Read More : शादी के बाद Priyanka Chopra की भाभी Neelam Upadhyaya का हुआ ऐसा हाल, शरीर पर छाले, वीडियो में बताई ये हैरान करने वाली वजह

समय रैना के शो में शामिल हो चुके हैं कई सेलेब्स

इंडियाज गॉट लैटेंट में इससे पहले भी कई चर्चित हस्तियां शामिल हो चुकी हैं, जिनमें उर्फी जावेद, राखी सावंत, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, टोनी कक्कड़ जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, यह शो पहले भी अपनी कंट्रोवर्शियल कंटेंट के लिए सुर्खियों में रहा है।

क्या होगा आगे?

अब देखना होगा कि समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया इस विवाद से कैसे बाहर निकलते हैं। कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।