‘मुझे खुद पर ज़ोर नहीं…’, 4 साल बाद की वापसी, फिर 1 महीने में ही छोड़ दिया शो, Dipika Kakar ने खुद बताई वजह

Dipika Kakar Why Quit Celebrity Masterchef: दीपिका कक्कड़ ने टेलीविजन इंडस्ट्री पर राज किया है और आपको बता दें कि जब से उन्होंने शोएब इब्राहिम के साथ में शादी की तब से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद उन्होंने बेटे रूहान को भी जन्म दे दिया था। इसी के चलते बेटे की परवरिश की वजह से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई थी।

लेकिन दीपिका कक्कड़ ने 4 साल बाद स्क्रीन पर वापसी की और अपने फैन्स को सरप्राइज दिया। दीपिका को कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था। लेकिन आपको बता दें कि शुरू होने के 1 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने इस शो को अलविदा कह दिया और इसके पीछे की वजह भी उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताई।

दीपिका कक्कड़ बताती है कि “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की मेरी जर्नी कुछ ही दिनों में पूरी हो गई और बीते हफ्ते त्यौहार का एक एपिसोड भी हुआ था। जिसमें मैं शामिल नहीं थी। इसी एपिसोड की शूटिंग के वक्त मेरे कंधे में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और दर्द इतना ज्यादा हो रहा था कि मुझे प्रोडक्शन की टीम अस्पताल लेकर पहुंची।”

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि “मेरा लेफ्ट कंधा बहुत दर्द कर रहा था और इसीलिए सभी लोग काफी ज्यादा घबरा गए थे। लेकिन मेरा ECG पूरी तरीके से नॉर्मल आया था और बाद में मुझे पता चला कि मेरे कंधे में कुछ गांठे हो गई है। इसीलिए मैंने दवाई खा ली थी और शो में एक बार फिर से वापसी भी कर ली थी। जैसे ही दवाई खत्म हुई तो 4 से 5 दिन बाद मेरे कंधे में एक बार फिर से दर्द होने लग गया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

दीपिका बताती है कि “दर्द होने के बावजूद भी मैंने अपनी शूटिंग पूरी की और दिन के आखिर में मेरी स्थिति और ज्यादा खराब हो गई थी। अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद में मैं डॉक्टर के पास पहुंची और मसाला में मेरे चोट लगी हुई थी। डॉक्टर ने बताया कि इस चोट के कई सारे कारण हो सकते हैं। यह कई बार उम्र की वजह से भी हो सकती है।”

Read More: बॉयफ्रेंड संग Shraddha Kapoor ने अटेंड की शादी, वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देते दिखा कपल

अभिनेत्री बताती है कि “इसका कोई भी इलाज नहीं है और मैं कई बार स्लिंग भी पहनती हूं। इसीलिए मुझे अपने कंधे पर जोर नहीं चाहिए और आगे भी मैं इस बात का ध्यान रखूंगी। 12 फरवरी को मेरी शूटिंग का आखिरी दिन था और जब हिना और रॉकी आए हुए थे। इसीलिए अब मैं शो का हिस्सा नहीं रही।”

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि “यह शो मेरे लिए बहुत ज्यादा जरूरी था क्योंकि मैंने इतने साल के बाद में इंडस्ट्री में वापसी की थी। यहां से मैंने बहुत कुछ सीखा है और मैं शो को बहुत ज्यादा मिस करने वाली हूं। जल्दी ही सीरियल्स में वापसी करने का भी प्लान बना रही हूं।”